एयरपोर्ट के खंभों पर बौद्ध धर्म के श्लोक, शंकराचार्य नाराज

एन. पांडेय
बुधवार, 18 जनवरी 2023 (11:15 IST)
देहरादून। उत्तराखंड के जौली ग्रांट एयरपोर्ट प्रवेश द्वार के खंभों पर बौद्ध धर्म के श्लोक लिखे जाने पर ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अच्छा होता इन खंभों पर बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के बारे में भी उल्लेख किया जाता।
 
ज्योतिष पीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि आदिगुरू शंकराचार्य का जन्म केरल के कालडी में हुआ हो, लेकिन अपना शरीर स्थाई रूप से उत्तराखंड में रखा। शंकराचार्य ने मांग की है कि जौली ग्रांट एयरपोर्ट का नाम आदि गुरु शंकराचार्य के नाम पर रखा जाना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि वे बौद्ध धर्म के विरोधी नहीं हैं, लेकिन उचित होता कि इन खंभों में गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल के देवी-देवताओं और यहां की प्राचीन संस्कृति से जुड़े हुए कुछ अन्य तथ्यों का भी उल्लेख किया जाता। शंकराचार्य ने कहा कि इससे देश दुनिया से यहां आने वाले लोग यहां की संस्कृति और तीर्थ स्थलों के बारे में जानते। उन्होंने कहा कि यहां कोई बौद्ध धर्म से जुड़ा कोई बड़ा स्थान नहीं है।
 
अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती कहा कि जौली ग्रांट एयरपोर्ट का नाम आदि गुरु शंकराचार्य के नाम पर होना चाहिए। वे कई बार केंद्र और राज्य सरकार से निवेदन कर चुके हैं। 
 
इस अवसर पर ज्योतिर्मठ के मीडिया प्रभारी डॉ. बृजेश सती, ज्योतिषाचार्य डॉ. प्रदीप सेमवाल, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य आशुतोष डिमरी, कृष्णा पाराशर आदि मौजूद रहे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस

पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने कांग्रेस में की वापसी

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

दिग्विजय ने 400 पार के नारे पर उठाए सवाल, भाजपा पर लगाया संविधान बदलने का आरोप

सचिन पायलट का बड़ा आरोप, बोले- भारत को विपक्ष मुक्त बनाना चाहती है BJP

अगला लेख