Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Manipur: जिरिबाम में मेइती समुदाय के 2 पुरुषों के शव बरामद, 3 महिलाएं और 3 बच्चे लापता

हमें फॉलो करें Manipur: जिरिबाम में मेइती समुदाय के 2 पुरुषों के शव बरामद, 3 महिलाएं और 3 बच्चे लापता

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 13 नवंबर 2024 (07:00 IST)
Manipur News: मणिपुर के जिरिबाम (Jiribam) जिले में मंगलवार को सुबह मेइती समुदाय (Meitei Community) से ताल्लुक रखने वाले 2 बुजुर्गों के शव बरामद किए गए। इंफाल पुलिस ने यह जानकारी दी। जिरिबाम जिले में एक दिन पहले संदिग्ध उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) आई के मुइवा ने बताया कि सोमवार को जिरीबाम में भड़की हिंसा के बाद से लापता 3 महिलाओं और 3 बच्चों को ढूंढने के लिए अभियान जारी है।
 
एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए शुरू किए गए अभियान के दौरान लैशराम बालेन और माईबाम केशो के शव जकुराधोर करोंग क्षेत्र में मलबे में मिले। उन्होंने बताया कि इस स्थान पर सोमवार को संदिग्ध उग्रवादियों ने कुछ दुकानों में आग लगा दी थी।ALSO READ: manipur violence : मणिपुर में पुलिस स्टेशन पर हमले की कोशिश, गोलीबारी में 11 उग्रवादियों की मौत, CRPF के 2 जवान घायल
 
उन्होंने बताया कि जकुराधोर करोंग क्षेत्र में उग्रवादियों द्वारा कुछ दुकानों में आग लगाए जाने के बाद मेइती समुदाय के दो बुजुर्गों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि जिरिबाम जिला प्रशासन ने क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए निषेधाज्ञा लागू की है।
 
पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में संदिग्ध उग्रवादियों के मारे जाने के विरोध में कुकी-जो बहुल पहाड़ी क्षेत्रों में मंगलवार तड़के 5 बजे से ही बंद आयोजित किया गया था। कुकी-जो काउंसिल ने गोलीबारी में मारे गए लोगों के प्रति सामूहिक दुख और एकजुटता व्यक्त करने के मकसद से मंगलवार को सुबह पांच बजे से शाम छह बजे तक राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में पूर्ण बंद का आह्वान किया।ALSO READ: मणिपुर में 3 उग्रवादी गिरफ्तार, जनता तथा व्यापारियों से कर रहे थे जबरन वसूली
 
पुलिस ने कहा था कि सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 10 संदिग्ध उग्रवादी मारे गए। पुलिस ने बताया था कि मुठभेड़ फौजी वर्दी पहने और अत्याधुनिक हथियारों से लैस उग्रवादियों द्वारा जिरिबाम जिले में एक पुलिस थाने तथा निकटवर्ती केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर अंधाधुंध गोलीबारी करने के बाद हुई। हालांकि एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि मुठभेड़ में 11 संदिग्ध उग्रवादी मारे गए।
 
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बोरोबेकरा में भारी गोलीबारी के दौरान सीआरपीएफ के 2 जवान भी घायल हो गए और उनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह जिरिबाम में स्थिति शांत लेकिन तनावपूर्ण रही तथा पुलिसकर्मियों ने संवेदनशील स्थानों पर गश्त की।
 
राज्य पुलिस ने बताया कि घटना के बाद इंफाल घाटी में कई स्थानों से ताजा हिन्सा की खबरें आईं, जहां 2 पक्षों के सशस्त्र समूहों के बीच गोलीबारी हुई। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों ने आज सुबह इंफाल पश्चिम जिले के 2 गांवों में कई मोर्टार गोले बरामद किए। अधिकारी ने बताया कि उग्रवादियों के खिलाफ अभियान जारी है और असम राइफल्स, सीआरपीएफ की अतिरिक्त टीम को अशांत क्षेत्रों में तैनात किया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UPPSC: अखिलेश ने साधा आदित्यनाथ पर निशाना, कहा योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल