मेरठ में 2 मासूमों की निर्मम हत्या, आरोपी तांत्रिक असद मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

हिमा अग्रवाल
रविवार, 13 जुलाई 2025 (12:42 IST)
Meerut Uttar Pradesh Crime News : सरधना क्षेत्र के नवाबगढ़ी गांव में 2 मासूम जिंदगियों के साथ हुई हैवानियत से पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है। यहां रहने वाला 11 साल का रिहान और 14 वर्षीय उवैस अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी गई और वो भी उसी गांव के एक कथित तांत्रिक कहे जाने वाले व्यक्ति असद के हाथों। पुलिस के सामने असद ने कबूल किया है कि वह दोनों मृतकों का हत्यारा है। पुलिस मुठभेड़ के बाद अब वह पुलिस गिरफ्त में है।

नवाबगढ़ी गांव से तीन महीने पहले रिहान लापता हो गया था और उसी गांव का उवैस गुरुवार से गायब था। उवैस के गायब होने के बाद उसके परिजनों से फिरौती की मांग की गई। चौंकाने वाली बात यह रही कि फिरौती की मांग उवैस के ही मोबाइल से की गई थी। फिरौती मांगने वाले ने एक क्यूआर कोड के जरिए पहले 5000 रुपए परिवार से मांगे। उवैस के परिजनों ने पैसे देने के बाद पुलिस से शिकायत की। पुलिस जांच में पता चला कि उवैस के मोबाइल को एक वाईफाई नेटवर्क से जोड़कर फिरौती की रकम मांगी गई थी। यह वाईफाई असद के नाम दर्ज था।
ALSO READ: UP : छांगुर बाबा को लेकर बलरामपुर पहुंची ATS, कोठी से इकट्ठा किए अहम सुराग
पुलिस ने असद को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने दोनों बच्चों की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने जंगल में शवों के अवशेष बरामद किए। बरामदगी के दौरान आरोपी ने पहले से ही पेड़ की आड़ में मिट्टी के नीचे तमंचा छुपा रखा था। आरोपी ने उसी तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी, लेकिन पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया।

इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद नवाबगढ़ी गांव में मातम पसरा हुआ है। रिहान और उवैस के घरों में चीख-पुकार मची हुई है। मां-बाप बेसुध हैं, गांव के लोग रोते हुए बस यही कह रहे हैं, हमारे बच्चों ने क्या बिगाड़ा था? स्थानीय लोगों का आरोप है कि असद तांत्रिक था, वह शक्तिशाली बनने की चाह में बच्चों की बलि देता है, जिसका शिकार रिहान और उवैस हो गए।
ALSO READ: UP : साइबर ठगों ने की 31 लाख से ज्‍यादा की ठगी, शेयर बाजार में मुनाफे का दिया लालच
एसपी देहात राकेश मिश्रा के मुताबिक, असद ने दोनों बच्चों के साथ समलैंगिक कृत्य किए और विरोध करने पर उनकी हत्या कर दी। इस नृशंस घटना से गांव में भारी आक्रोश है। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर तोड़फोड़ और आगजनी का प्रयास भी किया है, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

रिहान और उवैस के साथ हुई वारदात न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि समाज की नैतिकता को भी हिला देने वाली है। ग्रामीण अब न्याय की मांग कर रहे हैं और आरोपी को ऐसी सजा दिलाना चाहते है, जो नजीर बन जाए।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख