कर्नाटक : येदियुरप्पा ने किया मंत्रिमंडल में फेरबदल, विभागों को लेकर चल रही है खींचतान

Webdunia
शनिवार, 23 जनवरी 2021 (00:15 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने 24 घंटे के भीतर शुक्रवार को दूसरी बार मंत्रियों के विभागों के आवंटन में फेरबदल किया जो इंगित करता है कि उनकी 17 महीने पुरानी सरकार में विभागों के बंटवारे को लेकर खींचतान चल रही है।

राज्यपाल वजूभाई वाला की सहमति से शुक्रवार को सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक चिकित्सा शिक्षामंत्री जेसी मधुस्वामी को कन्नड एवं संस्कृति विभाग के कार्य से मुक्त कर, हज व वक्फ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इस विभाग की जिम्मेदारी गुरुवार को केसी नारायण गौड़ा को सौंपी गई थी।

अरविंद लिम्बावली को अब कन्नड़ एवं संस्कृति विभाग का प्रभार दिया गया है जो वन विभाग के अलावा होगा।अधिसूचना के मुताबिक विधान पार्षद एन. नागराज को गुरुवार को आबकारी विभाग दिया गया था लेकिन अब उन्हें वहां से हटाकर नगर प्रशासन, गन्ना विकास विभाग दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने अब आबकारी विभाग की जिम्मेदारी के. गोपलैया को दी है जिन्हें गुरुवार को बागवानी विभाग आवंटित किया गया था। अब बागवानी विभाग विधान पार्षद आर शंकर को दिया गया है जिनसे नगर निकाय प्रशासन वापस लिया गया है।

येदियुरप्पा ने योजना, कार्यक्रम,निगरानी एवं सांख्यिकी विभाग की जिम्मेदारी केसी नारायण गौड़ा को दी है जिसका प्रभार उनके पास था। गौड़ा युवा सशक्तिकरण और खेल विभाग भी देख रहे हैं। हालांकि 24 घंटे के भीतर दूसरी बार बदलाव किए जाने के बाद भी खींचतान जारी है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर के करीबी सूत्र ने बताया कि वह चिकित्सा विभाग वापस लेने से नाराज हैं। सुधाकर ने कहा कि वह मंत्रिमंडल में फेरबदल के सिलसिले में मुख्यमंत्री से बात करेंगे। भाजपा सूत्रों ने बताया कि मधुस्वामी भी संसदीय कार्य विभाग को वापस लेने से नाराज हैं। मुख्यमंत्री ने इसे अधिक तूल नहीं देते हुए कहा कि कुछ नाराजगी की पहले ही उम्मीद थी।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

UP : मथुरा में होली पर दलितों को जबरन लगाया रंग, एक-दूसरे पर किया हमला, 42 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

UP : मथुरा में महिला से दुष्‍कर्म, दोषी तांत्रिक को 10 साल की सजा

UP : नाबालिग छात्रा को अगवा कर किया दुष्कर्म, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

Farmers Protest : किसानों ने जलाए मुख्यमंत्री भगवंत मान के पुतले, शंभू और खनौरी बॉर्डर से हटाए जाने का किया विरोध

LIVE : यशवंत वर्मा पर लगे आरोपों की जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति का गठन

अगला लेख