Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रसायनयुक्त चारा खाने से 32 भैंसों की मौत, हैरान किसान ने कंपनी के खिलाफ दर्ज कराया मामला

हमें फॉलो करें रसायनयुक्त चारा खाने से 32 भैंसों की मौत, हैरान किसान ने कंपनी के खिलाफ दर्ज कराया मामला
, रविवार, 22 जनवरी 2023 (07:46 IST)
गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में एक किसान की 32 भैंसों की कथित तौर पर रसायन युक्त चारा खाने से मौत हो गईं। इस वजह से एक किसान को लाखों रुपए का नुकसान हुआ। उसने इस मामले में राजस्थान की एक कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। 
 
गांव कादरपुर निवासी खेमराज द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वह अपनी 41 भैंसों को अपने गांव के निकट अरावली पहाड़ी के पास एक भूखंड पर रखता था। उन्होंने गोवंशीय पशुओं के लिए चारे की आपूर्ति करने वाली राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित एक कंपनी पर हाल में किसी जहरीले या रासायनिक पदार्थ मिश्रित चारे की आपूर्ति करने का आरोप लगाया।
 
खेमराज ने कहा, '17 जनवरी को जैसे ही भैंसों ने चारा खाया, वे गिरकर बेहोश हो गईं। मैंने पशु चिकित्सक को सूचित किया, लेकिन भैंसों को नहीं बचाया जा सका। डॉक्टर ने मुझे बताया कि ऐसा चारे में किसी रसायन की मिलावट के कारण हुआ है। शनिवार तक 32 भैंसों की मौत हो चुकी है। उनमें से ज्यादातर दूध देने वाली थीं और मुझे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।'
 
थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने कहा कि कंपनी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 429 (मवेशियों को मारने या मारने की साजिश रचने) के तहत गुरुग्राम सेक्टर 65 थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और हम जांच कर रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बर्फबारी से और चौड़ी हो रही जोशीमठ में भू-धंसाव से आई दरारें, पानी का डिस्चार्ज घटा