नोएडा में इमारत का हिस्सा गिरने से 2 मजदूरों की मौत, 2 की हालत गंभीर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 31 जुलाई 2020 (21:55 IST)
नोएडा (उत्तर प्रदेश)। गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा शहर में शुक्रवार को सोलर पैनल बनाने वाली एक कंपनी की इमारत का अगला हिस्सा अचानक गिरने से उसमें दबकर कम से कम 2 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि प्रारंभिक जानकारी में यह बताया जा रहा था कि मलबे के नीचे कई लोग दबे हुए हैं। 
 
अपर पुलिस आयुक्त श्रीपर्णा गांगुली ने बताया कि सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर-11 में स्थित सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी शक्ति टेक्नोफैब प्रोडक्ट औद्योगिक भवन की एक इमारत का अगला हिस्सा आज शाम करीब साढ़े सात बजे अचानक गिर गया।
 
उन्होंने बताया कि इस हादसे में जयनेंद्र ठाकुर, गोपी और राहुल सहित 4 मजदूर दब गए। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग, एनडीआरएफ और पुलिस की टीमों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद मलबे में फंसे 4 मजदूरों को बाहर निकाला।
गांगुली ने बताया कि चारों को तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान डॉक्टरों ने जयनेंद्र ठाकुर और गोपी को मृत घोषित कर दिया, वहीं अन्य दो मजदूरों की हालत भी नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

देर शाम जैसे ही इमारत का हिस्सा गिरने की सूचना लोगों तक पहुंची, वे घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। घटना की पहली सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सबसे पहले पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीमें यहां पहुंची और उसके बाद एनडीआरएफ की टीम आई, जिसके बाद बचाव कार्य में तेजी आई।
 
इमारत का हिस्सा ढहने की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक भी पहुंच गई है। मु्ख्यमंत्री ने नोएडा के पुलिस कमिश्नर से बात करने के बाद उन्हें तत्काल घटना स्थल पर पहुंचने के आदेश दिए हैं। साथ ही साथ उन्होंने घायलों को समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश भी दिए हैं। (भाषा इनपुट के साथ) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

किश्तवाड़ के बाद कठुआ में भी बादल फटने से तबाही, 7 की मौत

कौन हैं सीपी राधाकृष्णन, जो होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

वोट चोरी के आरोपों पर हलफनामा दें या देश से माफी मांगें, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

मुंबई में 10 हजार वाहनों पर लगाया 1 करोड़ रुपए का जुर्माना, दही हांडी उत्‍सव में हुआ यातायात नियमों का उल्लंघन

चुनाव चोरी नहीं होने देंगे, बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत पर गरजे राहुल गांधी

सभी देखें

नवीनतम

नांदेड़ में भारी बारिश के बाद 200 से अधिक लोग फंसे, बचाव कार्यों के लिए सेना बुलाई गई

चुनाव आयोग ने सार्वजनिक किए बिहार मतदाता सूची से हटाए 65 लाख नाम

महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो प्रसारित करने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार

इस बार ट्रंप से अकेले नहीं मिलेंगे जेलेंस्‍की, डर के मारे इन नेताओं को ले जा रहे साथ, क्‍या है डर की वजह

शांति का नोबल प्राइज पाने के लिए क्यों अपने मुंह मियां मिट्ठू बने ट्रंप, किसने चढ़ाया चने के झाड़ पर

अगला लेख