बेंगलुरु की बाढ़ का एक चेहरा यह भी, बुलडोजर दर्द ही नहीं राहत भी देता है...(वीडियो)

Webdunia
मंगलवार, 6 सितम्बर 2022 (13:41 IST)
बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद सड़कों पर आई बाढ़ के बाद अलग-अलग तरह के दृश्य देखने में आ रहा है। वहीं, लोगों का गुस्सा सरकार के खिलाफ खुलकर सामने आ गया है। लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की टिप्पणियां कर राज्य सरकार को कोस रहे हैं। लेकिन, इस बाढ़ के बीच ऐसे भी दृश्य सामने आए हैं, जो लोगों को सुकून भी देते हैं। 
 
दरअसल, बुलडोजर दहशत का पर्याय बन गया है। उत्तर प्रदेश से लेकर असम तक जिस तरह से सरकारें अवैध निर्माण तोड़ने के लिए बुलडोजर का प्रयोग करती हैं, वह लोगों के लिए डराने के लिए काफी है। यूपी में जिस तरह बुलडोजर का प्रयोग होता है, उससे वहां के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम तो 'बुलडोजर बाबा' के नाम से मशहूर हो गया है। 
 
लेकिन, हम यहां बात कर रहे बेंगलुरु की, जहां बुलडोजर नए रूप में नजर आया। यहां लोगों को बाढ़ से बचाने के लिए बुलडोजर लोगों को राहत प्रदान कर रहा है। बुलडोजर की मदद लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। वीडियो में ‍दिखाई दे रहा है कि सड़क पानी से लबालब है और बुलडोजर के पंजे में 5-6 लोग सवार हैं। 
<

#bengaluru innovation Hub for a reason #bengalururains #monsoon #BBMP #BellandurFloods #Bangalore pic.twitter.com/GTQs8HvSKt

— Govind Kumar (@hey__goku) September 5, 2022 >सोशल मीडिया पर दिखा लोगों का गुस्सा : लोगों ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट भी किए हैं। एक्स मोदी सपोर्टर नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया- बेंगलुरु में नई उबर सर्विस। एक अन्य ने लिखा कि यह आज की सबसे अच्छी पोस्ट है। एक अग्निवीर समर्थन ने लिखा- 7-8 साल में भाजपा ने बेंगलुरु शहर को नर्क बना दिया। 
 
ट्रैक्टर बन रहे हैं मददगार : भारी बारिश और बाढ़ के इस दौर में ट्रैक्टर से लोगों को काफी मदद मिल रही है। सोमवार को भी आईटी कंपनियों के काफी कर्मचारी ट्रैक्टर की मदद से अपने-अपने दफ्तर पहुंचे। आईटी कंपनियों में भी सरकार के प्रति गुस्सा दिखा क्योंकि कर्मचारी बाढ़ के चलते 5-7 घंटे देरी से ऑफिस पहुंच पा रहे हैं। 
<

Family and my Pet Albus has been evacuated on a Tractor from our society that’s now submerged. Things are bad. Please take care. DM me if you need any help, I’ll try my best to help. pic.twitter.com/MYnGgyvfx0

— Gaurav Munjal (@gauravmunjal) September 6, 2022 >
पालतू कुत्ते को भी बचाया : भारी बारिश और बाढ़ के बावजूद लोग अपने पालतू पशुओं का भी ध्यान रख रहे हैं। गौरव मुंजाल ने ट्‍विटर पर लिखा- अन्तत: मेरे परिवार और मेरे पालतू कुत्ते एल्बस को हमारी सोसायटी से सुरक्षित निकाल लिया गया, जो कि भारी बारिश के कारण जलमग्न हो चुकी है। खराब स्थिति है, कृपया अपना ध्यान रखें। अगर आपको किसी मदद की जरूरत है तो मुझसे संपर्क करें, मैं मदद करने की पूरी कोशिश करूंगा। 
 
फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं : इस बीच, बेंगलुरु को बारिश से जल्द राहत मिलने की उम्मीद कम ही है। क्योंकि मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए यानी 9 सितंबर तक राज्य भर में भारी बारिश की चेतावनी जारी करने के साथ ही कर्नाटक के तटीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को लगातार बारिश के दौरान समुद्र में नहीं जाने के लिए भी कहा है। मौसम विभाग ने कोडगु, शिवमोगा, उत्तर कन्नड़, दक्षिण कन्नड़, उडुपी और चिकमगलूर जिलों में रहने वाले लोगों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?