बुचर द्वीप में ईंधन के टैंक में आग

Webdunia
शनिवार, 7 अक्टूबर 2017 (16:25 IST)
मुंबई। मुंबई में पूर्वी तट के बुचर द्वीप पर स्थित मुंबई पोर्ट ट्रस्ट (एमबीपीटी) के एक ईंधन टैंक फार्म में लगी आग को बुझाने के प्रयास अभी जारी हैं। दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां कहा कि कल शाम इस ईंधन टैंक फार्म के एक टैंक में आग लग गई थी। अग्निशमन अधिकारी ने यहां बताया कि ईंधन टैंक फार्म में लगी आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन ‘अत्यधिक गर्मी’ के कारण टैंक में सुबह साढ़े चार बजे के करीब फिर आग लग गई थी।
 
अधिकारियों के अनुसार यह आग कल शाम पांच बजे उस समय लगी थी, जब मुंबई एवं आसपास के इलाके में बारिश हो रही थी। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मुंबई अग्निशमन विभाग के प्रमुख पी एस रहांगडाले ने बताया कि अत्यधिक गर्मी के कारण टैंक में आज सुबह साढ़े चार बजे फिर आग लग गई थी।
 
अग्निशमन कर्मी आग बुझाने के साथ ही इलाके को ठंडा करने का प्रयास कर रहे हैं और इसके लिए फोम एवं आग बुझाने वाली अन्य चीजों का इस्तेमाल किया जा रहा है। रहांगडाले के मुताबिक अग्निशमनकर्मी पूरी रात आग बुझाने के काम में लगे रहे और अब उन्हें राहत दी गई है और इस काम में नए कर्मचारियों को लगाया गया है।
 
उन्होंने बताया कि ‘‘मुंबई अग्नशिमनकर्मियों और मुंबई पोर्ट ट्रस्ट (एमबीपीटी) के अग्निशमन कर्मियों के बीच अच्छा सामंजस्य रहा। अग्निशमन कर्मी टैंक के 10 फुट की दूरी तक पहुंच गए थे, लेकिन टैंक में आग के फिर से भड़कने के कारण सुबह हमारे सामने एक नई चुनौती आ गई। आग पर काबू पा लिया गया है। 
 
उन्होंने बताया कि मैं इस पूरे अभियान की निगरानी कर रहा हूं, क्योंकि गर्मी के कारण आग बुझाने के काम में इस्तेमाल होने वाला फोम ठीक से व्यवस्थित नहीं हो रहा है, इसकी वजह से आग फिर से भड़क जा रही है। लेकिन कुल मिलाकर स्थिति नियंत्रण में है।  रहांगडाले ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह अभियान अभी और कितनी देर तक चलेगा।
 
उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य चुनौती दूसरे टैंकों को आग से सुरक्षित रखना है, इसलिए एक ओर हमारे अग्निशमन कर्मी अन्य टैंकों को सुरक्षित रखने के लिए ठंडा करने के काम में जुटे हैं, तो दूसरी ओर वह आग बुझाने के काम में भी लगे हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

VIDEO : कर्मचारियों ने बुजुर्ग दंपति को कराया घंटों इंतजार, CCTV पर देखा तो CEO ने दी अनोखी सजा

Uddhav Thackeray की देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात, महाराष्ट्र की राजनीति में अब कौनसा नया टर्निंग पॉइंट

महाकाल मंदिर में 1 अरब 65 करोड़ का दान, पेटियों में 399 किलो चांदी और 1533 ग्राम सोने का चढ़ावा

2025 से NTA नहीं आयोजित करेगा नौकरियों की भर्ती परीक्षा, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कारण

एक राष्ट्र, एक चुनाव के पीछे की भाजपा की मंशा साफ नहीं, क्या बोले वेणुगोपाल

सभी देखें

नवीनतम

Year Ender 2024: कनाडा, नेपाल और मालदीव से लेकर बांग्लादेश तक भारत के बिगड़े रिश्ते

One Nation-One Election : वन नेशन वन इलेक्शन बिल, व्हिप के बावजूद लोकसभा में BJP के 20 सांसद गायब, अब पार्टी क्या लेगी एक्शन

भागवत ने भारतीय जीवनशैली को दुनिया के सामने पेश करने की आवश्यकता पर दिया जोर

धर्म के आधार पर आरक्षण बढ़ाना चाहती है कांग्रेस, यह संविधान विरोधी, राज्यसभा में बोले अमित शाह

MP: डिजिटल अरेस्ट गिरोह को कमीशन पर मुहैया कराया बैंक खाता, 4 विद्यार्थी गिरफ्तार

अगला लेख