Thane News: पुलिस ने ठाणे जिले के 28 वर्षीय ऑटोरिक्शा (autorickshaw) चालक के खिलाफ 17 वर्षीय एक नाबालिग लड़की का अपहरण (kidnapping) करने और किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध जारी रखने को लेकर उस पर तेजाब फेंकने की धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। एक पुलिस अधिकारी (police Officer) ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित और आरोपी पहले से एक-दूसरे को जानते थे। शनिवार की सुबह करीब 10 बजे कल्याण-शील रोड पर विको नाका के पास ऑटोरिक्शा चालक नितेश गायकवाड़ ने लड़की को जबरन अपने रिक्शे में खींचकर बिठाया और उसके हेडफोन छीनकर फेंक दिए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता का सिर रिक्शे की लोहे की छड़ से टकराया और उसे लेकर चला गया। कुछ दूर जाकर गायकवाड़ ने एक पेड़ के नीचे रिक्शा रोका, पीड़ित के हाथ और गला दबाते हुए उसने उस पर किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने नाबालिग को अपने साथ संपर्क बनाए रखने को कहा और धमकी दी कि अगर उसने ऐसा करने से मना किया तो वह उसकी पढ़ाई बाधित कर देगा और उसके चेहरे पर रसायन फेंक देगा। मनपाड़ा पुलिस थाने ने अपहरण, मारपीट और धमकी से संबंधित विभिन्न धाराओं के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जांच चल रही है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।(भाषा)
अमेरिकी में ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क की हत्या, यूनिवर्सिटी कार्यक्रम में मारी गोली
Russia Ukraine War : महायुद्ध की आशंका, रूस-यूक्रेन युद्ध में अब NATO की एंट्री, ड्रोन गिराने के लिए भेजे फाइटर प्लेन
'Block Everything' प्रोटेस्ट क्या है, नेपाल के बाद फ्रांस में भड़की हिंसा, लोग क्यों कर रहे हैं पथराव और आगजनी, आखिर मैंक्रों के खिलाफ फ्रांस में क्यों उबाल?
नेपाल क्राइसिस को लेकर CJI की टिप्पणी, हमें अपने संविधान पर गर्व, पड़ोसी देशों में देखिए क्या हो रहा है