Dehradun : अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों को फंसाने का डाला दबाव, आरोपी महिला पर मामला दर्ज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 30 नवंबर 2024 (19:35 IST)
Dehradun News : देहरादून में एक महिला पर यह दबाव डालने का मामला सामने आया है कि वह अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों पर अपनी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराए। पुलिस ने महिला पर दबाव बनाने के आरोप में हिंदू संगठन से जुड़ी सामाजिक कार्यकर्ता राधा धोनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 
राजपुर पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि राधा धोनी ने महिला से कहा कि उसके (राधा के) पास उसकी (महिला की) बेटी के अश्लील वीडियो हैं। अधिकारी के अनुसार, राधा ने बात न मानने पर उन वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी भी दी।
ALSO READ: Uttarakhand : जनता के लिए खुलेगा ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना, देहरादून में हुई उच्चस्तरीय बैठक
पुलिस के मुताबिक, उसने पीड़ित महिला के साथ दुर्व्यवहार भी किया। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को हुई। महिला ने पुलिस से संपर्क किया और कहा कि राधा उसे उसकी इच्छा के विरुद्ध अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों के खिलाफ वह शिकायत दर्ज कराने के लिए मजबूर कर रही थी, जिसका कोई आधार नहीं था।
 
अधिकारी ने कहा कि राधा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(1) (किसी को उसकी इच्छा के विरुद्ध कार्य करने के लिए धमकियां देना) और धारा 11(पांच) (यौन कृत्य में किसी बच्चे के मनगढ़ंत चित्रण का उपयोग करने की धमकी देना) और यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा (पॉक्सो) अधिनियम की धारा 12 (यौन उत्पीड़न के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया।
ALSO READ: बांग्लादेश में हिंसा के दौरान वकील की मौत, 9 अल्पसंख्यक हिन्दू गिरफ्तार
उन्होंने कहा, सामाजिक कार्यकर्ता राधा हिंदुओं से देहरादून में मुस्लिम फेरीवालों और दुकानदारों से खरीद-बिक्री न करने के लिए कहती रही हैं। हाल ही में दून स्कूल की सीमा के भीतर एक मजार को ध्वस्त करने के मामले में भी उनका नाम सामने आया था। उनके यूट्यूब चैनल पर उनका पूरा नाम राधा सेमवाल धोनी बताया गया है, जो हिंदू युवा वाहिनी की प्रदेश इकाई की प्रमुख हैं। (भाषा) (सांकेतिक फोटो)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

Air India ने पूरी की बोइंग 787 विमानों की जांच, फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी

बम की धमकी वाले Email की जांच में उलझी पुलिस, Dark Web और VPN बने बड़ी चुनौती

NCERT की इस नई किताब में बताया कैसे थे अकबर और बाबर

Akash Prime Air Defence System : आकाश प्राइम एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण, S400 से कितना है ताकतवर, पढ़ें खूबियां

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- हम भारत के साथ व्यापार समझौते के बहुत करीब

अगला लेख