Dehradun : अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों को फंसाने का डाला दबाव, आरोपी महिला पर मामला दर्ज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 30 नवंबर 2024 (19:35 IST)
Dehradun News : देहरादून में एक महिला पर यह दबाव डालने का मामला सामने आया है कि वह अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों पर अपनी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराए। पुलिस ने महिला पर दबाव बनाने के आरोप में हिंदू संगठन से जुड़ी सामाजिक कार्यकर्ता राधा धोनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 
राजपुर पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि राधा धोनी ने महिला से कहा कि उसके (राधा के) पास उसकी (महिला की) बेटी के अश्लील वीडियो हैं। अधिकारी के अनुसार, राधा ने बात न मानने पर उन वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी भी दी।
ALSO READ: Uttarakhand : जनता के लिए खुलेगा ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना, देहरादून में हुई उच्चस्तरीय बैठक
पुलिस के मुताबिक, उसने पीड़ित महिला के साथ दुर्व्यवहार भी किया। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को हुई। महिला ने पुलिस से संपर्क किया और कहा कि राधा उसे उसकी इच्छा के विरुद्ध अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों के खिलाफ वह शिकायत दर्ज कराने के लिए मजबूर कर रही थी, जिसका कोई आधार नहीं था।
 
अधिकारी ने कहा कि राधा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(1) (किसी को उसकी इच्छा के विरुद्ध कार्य करने के लिए धमकियां देना) और धारा 11(पांच) (यौन कृत्य में किसी बच्चे के मनगढ़ंत चित्रण का उपयोग करने की धमकी देना) और यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा (पॉक्सो) अधिनियम की धारा 12 (यौन उत्पीड़न के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया।
ALSO READ: बांग्लादेश में हिंसा के दौरान वकील की मौत, 9 अल्पसंख्यक हिन्दू गिरफ्तार
उन्होंने कहा, सामाजिक कार्यकर्ता राधा हिंदुओं से देहरादून में मुस्लिम फेरीवालों और दुकानदारों से खरीद-बिक्री न करने के लिए कहती रही हैं। हाल ही में दून स्कूल की सीमा के भीतर एक मजार को ध्वस्त करने के मामले में भी उनका नाम सामने आया था। उनके यूट्यूब चैनल पर उनका पूरा नाम राधा सेमवाल धोनी बताया गया है, जो हिंदू युवा वाहिनी की प्रदेश इकाई की प्रमुख हैं। (भाषा) (सांकेतिक फोटो)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

तुम्हें बाप की कसम है, अगर हम नेता बनें तो वोट मत देना

महाराष्ट्र चुनाव पर नाना पटोले ने उठाए सवाल, परिणाम को बताया लोकतंत्र की हत्‍या

बांग्लादेश में हिंसा के दौरान वकील की मौत, 9 अल्पसंख्यक हिन्दू गिरफ्तार

मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टरों की टीम गांव पहुंची

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की गोली मारकर हत्या

अगला लेख