मुश्किल में मनीष सिसोदिया, सीबीआई करेगी जांच

Webdunia
बुधवार, 18 जनवरी 2017 (23:32 IST)
नई दिल्ली। आप सरकार के सोशल मीडिया अभियान 'टॉक टू एके' से जुड़ी कथित अनियमितताओं के सिलसिले में सीबीआई ने बुधवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य के खिलाफ जांच शुरू कर दी।
 
शिकायत में आरोप है कि दिल्ली सरकार ने 'टॉक टू एके' को बढ़ावा देने के लिए एक जानी-मानी जनसंपर्क कंपनी के परामर्शदाता को नियुक्त किया था और इस कार्य के लिए डेढ़ करोड़ रुपए का एक प्रस्ताव तैयार किया गया था।
 
इसमें साथ ही कहा गया है कि प्रधान सचिव की आपत्तियों के बावजूद सरकार ने प्रस्ताव को आगे बढ़ाया और सलाहकार ने राशि को खर्च किया।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने इन आरोपों की जांच और सिसोदिया और अन्य लोगों की इस मामले में कथित भूमिका का पता लगाने के लिए प्रारंभिक जांच दर्ज की है।
 
इससे व्यथित सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'स्वागत है मोदी जी। आइए मैदान में। कल सुबह आपकी सीबीआई का अपने घर और दफ्तर में इंतजार करूंगा।'
 
इसके बाद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'वाह रे मोदी जी। रिश्वत खाओ खुद और केस करो हम पे। चोरी और सीनाजोरी।'
 
केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'मोदी जी, इसीलिए मैं आपको कायर बोलता हूं। गोवा और पंजाब में हार रहे हो तो सीबीआई का गेम शुरू कर दिया?' उन्होंने कहा, 'ऐसा लगता है मोदी जी बिल्कुल पगला गए हैं। देश के पीएम को बस यही काम रह गया है। हाथ धोकर पीछे पड़ गए हैं।' (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Petrol Diesel Prices: Crude oil के दाम फिर बढ़े, जानें क्या हैं देश में पेट्रोल डीजल के भाव

भुवनेश्वर में मानवता शर्मसार, कैप्टन की मंगेतर पर लॉकअप में हुए अत्याचारों की खौफनाक कहानी

राजस्थान में अगले 2 हफ्ते कई स्थानों पर बारिश की संभावना

प्रधानमंत्री मोदी 3 दिवसीय यात्रा पर अमेरिका रवाना, जानिए कार्यक्रम

Weather Updates: दक्षिण पश्चिम मानसून अब विदाई की ओर, IMD ने बताया कब वापस लौटेगा

अगला लेख