Dharma Sangrah

पाक गोलाबारी में एक जवान शहीद, एक नागरिक की मौत

सुरेश एस डुग्गर
श्रीनगर। पाक सेना ने फिर से पुंछ सेक्टर में एलओसी से सटे कई गांवों तथा सीमा चौकिओं को गोलों की बरसात से पाट दिया। नतीजतन सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक नागरिक की भी मौत हो गई। जवाबी कार्रवाई में पाक सेना की एक चौकी को नेस्तनाबूद करने का दावा किया जा रहा है। इस बीच कश्मीर में आतंकियों ने एक बैंक से 5 लाख रुपया लूट लिया है।
 
रक्षाधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से सुबह साढ़े 10 बजे एलओसी पर बड़े हथियारों से गोलाबारी की गई, जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। पाक सेना की गोलाबारी के कारण सेना का एक जवान शहीद हो गया तथा एक नागरिक की भी मौत हो गई।
 
सेना के अनुसार, सुबह से ही इस क्षेत्र में फायरिंग हो रही है, जिसका भारतीय सेना की ओर से करारा जवाब दिया जा रहा है। एलओसी पर फॉरवर्ड पोस्ट पर पाकिस्तान की ओर से जो फायरिंग की जा रही है उसमें छोटे हथियारों से फायरिंग की गई है।
 
6 अक्टूबर को पाकिस्तानी सैनिकों ने राजौरी जिले के बाबा खोरी और अन्य इलाकों में गोलाबारी की थी। वर्ष 2017 में पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन के मामले में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस वर्ष 30 सितंबर तक पाकिस्तान की ओर से 600 बार युद्धविराम का उल्लंघन किया जा चुका है, जो पिछले 10 वर्षों में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है।
 
इस बीच अनंतनाग जिले के मरहामा संगम में गुरुवार को आतंकियों ने जम्मू कश्मीर बैंक की एक ब्रांच से कैश लूट लिया। मिलने वाले समाचारों के अनुसार, आतंकियों ने पांच लाख रुपया इस बैंक से लूट लिया है।
 
दूसरी ओर बारामुल्ला के करालहर एरिया में 2 आतंकियों के छिपे होने की खबर है। सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन छेड़ रखा है। याद रहे बांडीपोरा जिले में बुधवार सुबह आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय वायुसेना की गरुड़ फोर्स के 2 कमांडो शहीद हो गए थे। 2 आतंकी भी मारे गए थे। 1990 में घाटी में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि एनकाउंटर में गरुड़ फोर्स के कमांडो शहीद हुए हैं। इससे पहले 2 जनवरी 2016 में पंजाब में पाकिस्तान के बॉर्डर से सटे पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में इसी फोर्स का एक कमांडो शहीद हुआ था।
 
अधिकारियों के मुताबिक, पिछले तीन साल में कश्मीर में आतंकी घटनाओं में 183 जवान शहीद हुए हैं। इनके अलावा 62 नागरिक भी मारे गए। नोएडा के आरटीआई एक्टिविस्ट रंजन तोमर की एक अर्जी पर होम मिनिस्ट्री ने यह जवाब दिया है। यह आंकड़ा मई 2014 से मई 2017 तक का है।
 
अधिकारी बताते हैं कि कश्मीर में इस वक्त करीब 275 आतंकवादी सक्रिय हैं। इनमें से 250 तो सिर्फ पीर पंजाल रेंज में हैं। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है। सूत्रों के मुताबिक, 2017 में 291 आतंकियों ने भारत में घुसने की कोशिश की। इनमें से 80 कामयाब हो गए।
 
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 3 अक्‍टूबर तक कश्मीर में 150 आतंकी मारे जा चुके हैं। यह संख्या इस दशक में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 2016 में 150 आतंकी मारे गए थे, लेकिन वो आंकड़ा पूरे साल का था।
Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं तेजस्वी घोसालकर, मुंबई की संभावित मेयर जिन्होंने 2024 में पति अभिषेक की हत्या की त्रासदी झेली

Karnataka : क्या लक्कुंडी गांव में मिलेगा सोने का भंडार? 400 साल पुराने खजाने के रहस्य ने उड़ाए होश, खुदाई के लिए पहुंचा JCB और ट्रैक्टरों का काफिला

Lashkar E Taiba के कमांडर का कबूलनामा, हम वहां बैठ भी नहीं सकते, Pakistan को दर्द दे रहे Operation Sindoor से मिले घाव

bmc election results : महाराष्ट्र के BMC चुनाव में राज ठाकरे की हार, क्या उद्धव आगे देंगे भाई का साथ

महाराष्ट्र की सियासत में ठाकरे ब्रांड का सूर्यास्त!, निकाय चुनाव में 40 साल बाद ढहा BMC का किला, उद्धव-राज ठाकरे की जोड़ी बेअसर

सभी देखें

नवीनतम

इंदौर में भारत इतिहास दोहराएगा या न्यूजीलैंड इतिहास रचेगी?

मुंबई के बाद अब बंगाल की बारी, मालदा में पीएम मोदी ने दिया जीत का नया मंत्र

बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, पेट्रोल पंप पर कार से कुचलकर ली जान

कौन हैं सतुआ बाबा? महंगी कारों के काफिले के साथ प्रयागराज माघ मेले में बने चर्चा का केंद्र

राहुल गांधी ने बताया, क्या है BJP की डबल इंजन सरकार का नया स्मार्ट सिटी मॉडल?

अगला लेख