रामोजी फिल्म सिटी में अमेरिकी कंपनी के CEO की मौत, अध्यक्ष की हालत गंभीर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 20 जनवरी 2024 (22:44 IST)
Death of CEO of American company : अमेरिका की एक सॉफ्टवेयर कंपनी विस्टेक्स के संस्थापक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) की रामोजी फिल्म सिटी में कंपनी के रजत जयंती समारोह के दौरान दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि‍ कंपनी के अध्यक्ष की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस के मुताबिक, अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी विस्टेक्स के संस्थापक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) संजय शाह (56) की 18 जनवरी को कंपनी के रजत जयंती समारोह के दौरान दुर्घटना के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि इस कंपनी के अध्यक्ष विश्वनाथ राज की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, हादसे में लापरवाही का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि समारोह के दौरान संजय शाह और विश्वनाथ राज ने एक लोहे के पिंजरे में प्रवेश किया जिसे काफी ऊंचाई से नीचे आना था, लेकिन पिंजरे को सहारा देने वाली लोहे की चेन एक तरफ से टूट गई और दोनों गिर गए।

पुलिस के मुताबिक, दोनों को इलाज के लिए मलकपेट स्थित एक कॉर्पोरेट सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को करीब 7 बजकर 40 मिनट पर यह हादसा हुआ, उस दौरान कंपनी के 680 कर्मचारी मौजूद थे।
ALSO READ: हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत
दरअसल विस्टेक्स की ओर से रामोजी फिल्म सिटी में अपने कर्मचारियों के लिए कमरे बुक किए गए थे और दो दिनों का रजत जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा था। कंपनी के एक कार्यकारी निदेशक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर फिल्म सिटी में कार्यक्रम का प्रबंधन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। (एजेंसी) फोटो सौजन्‍य : टि्वटर/एक्स
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

Congress Meeting : ऑपरेशन सिंदूर से लेकर एयर इंडिया प्लेन क्रैश तक, मानसूत्र सत्र में सरकार को इन मुद्दों पर घेरेगी कांग्रेस

राज ठाकरे ने किया खुलासा, कब करेंगे उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन

पिथौरागढ़ में भीषण हादसा, यात्रियों से भरी जीप खाई में गिरी, 8 की मौत, 5 घायल

यूक्रेनी लोगों ने अमेरिकी सहायता का स्वागत किया, पुतिन को 50 दिन की मोहलत को बहुत लंबा बताया

भाषा विवाद के बीच चन्द्रबाबू नायडू का बड़ा बयान, दिया नरसिंह राव का उदाहरण

अगला लेख