क्रिसमस के आसपास उत्तराखंड राज्य में बारिश और बर्फबारी के आसार

एन. पांडेय
बुधवार, 22 दिसंबर 2021 (14:34 IST)
देहरादून। उत्तराखंड में 24 दिसंबर से मौसम बदलने जा रहा है। क्रिसमस के आसपास राज्यभर में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 24 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

ALSO READ: Weather Update: पहाड़ी राज्यों में फिर बर्फबारी से बढ़ा सर्दी का सितम, दिल्ली समेत कई राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति
 
इस साल क्रिसमस पर प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 23 दिसंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा। 2500 मीटर और इससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिर सकती है। क्रिसमस के दिन यानी 25 दिसंबर और उसके अगले दिन 26 को भी मौसम में बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं। उत्तराखंड में काफी समय से मौसम शुष्क बना हुआ है। 24 दिसंबर से बारिश की संभावना है। 22 और 23 दिसंबर को शीतलहर से राहत मिलेगी, लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में पाला मुश्किलें पैदा करेगा इसलिए मौसम विभाग ने 23 तक येलो अलर्ट को बरकरार रखा है।

ALSO READ: Weather Alert: कई हिस्सों में करवट लेगा मौसम, उत्तर भारत में बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ी ठंड
 
उत्तराखंड में काफी समय से मौसम शुष्क बना हुआ है। 24 दिसंबर से बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से सोमवार देर शाम जारी पूर्वानुमान के अनुसार 21 दिसंबर को मैदानी क्षेत्रों खासकर यूएस नगर और हरिद्वार में शीतलहर का प्रकोप रहेगा। दोनों जिलों में कोहरा भी छा सकता है। मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम के शुष्क रहने के बावजूद पहाड़ों में जमकर पाला गिरने के चलते पहाड़ की सुबहें काफी ठंडी होती हैं।

ALSO READ: Climate Change: साल 2050 तक 45 प्रतिशत तक कम हो सकती है बर्फ
 
कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले अब भारत में भी सामने आने से उत्तराखंड में भी नई गाइडलाइंस को लेकर मंथन शुरू हो गया है। नए साल और क्रिसमस को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और ऐसे में पर्यटक स्थलों के लिए प्रशासन ने नई गाइडलाइन बनाई है जिसे सैलानियों को अनिवार्य रूप से फॉलो करना होगा। नैनीताल जिले में क्रिसमस और नए साल के जश्न को कोरोना का खतरा न हो, इसके लिए प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी की है। जिले की सीमा पर नैनीताल पुलिस टीम चेकिंग करेगी।
 
पुलिस कोविड-19 सर्टिफिकेट और कोविड-19 रिपोर्ट होने के बाद ही नैनीताल जिले में एंट्री देगी। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी पुलिस चेकिंग करेगी ताकि कोई भी सैलानी बिना कोविड-19 व वैक्सीनेशन के नैनीताल में एंटर न करें। नैनीताल जिले के एसएसपी पंकज भट्ट ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कोरोनावायरस के रोकथाम के लिए अभियान को तेजी दी जाएगी। जो गाइडलाइन बनाई गई है, उसका पालन सैलानियों को अनिवार्य रूप से करना होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख