Chandigarh MMS Case : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो मामले में सैन्यकर्मी गिरफ्तार, छात्रा को ब्लैकमेल करने का आरोप, सेना ने कहा- ऐसी हरकतें नहीं करेंगे बर्दाश्त

Webdunia
शनिवार, 24 सितम्बर 2022 (22:43 IST)
चंडीगढ़। Chandigarh MMS Case News : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के गर्ल्‍स होस्टल में छात्राओं के नहाती हुई वीडियो बनाने के मामले में पंजाब पुलिस ने शनिवार को एक सैन्यकर्मी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में यह आरोप लगाया गया है कि छात्रावास की एक छात्रा ने बाथरूम में कई वीडियो रिकॉर्ड किए थे। सेना ने स्टेटमेंट जारी कर कहा कि संवेदनशील में मामले में ऐसे कृत्यों को बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सेना पुलिस को जांच में पूरा सहयोग करेगी।
 
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने कहा कि संजीव सिंह को अरुणाचल प्रदेश से दबोचा गया और उसे मोहाली की एक अदालत में पेश किया जाएगा।
 
डीजीपी ने ट्वीट किया कि सेना, असम और अरुणाचल प्रदेश पुलिस के सहयोग से चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मामले में अहम खुलासा। आरोपी सैन्यकर्मी संजीव सिंह को सेला दर्रा से गिरफ्तार किया गया। मोहाली की अदालत में पेशी के लिए बोमडिला के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से उसे ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है। डीजीपी ने कहा कि संदेह है कि वह आरोपी छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था।
 
पुलिस ने इसके पहले दो छात्राओं और दो अन्य पुरुषों समेत चार लोगों को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है।
 
पंजाब के मोहाली स्थित विश्वविद्यालय परिसर में पिछले सप्ताह इस आरोप को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ था कि छात्रावास में रह रहे किसी ने बाथरूम में छात्राओं के कई आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किए थे। कुछ छात्रों ने ​​दावा किया था कि वीडियो लीक हो गए थे। हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन इन आरोपों को 'झूठा और निराधार' बताकर खारिज कर दिया था।
 
ऐसी हरकते नहीं करेंगे बर्दाश्त : सेना के एक जवान को गिरफ्तार किए जाने के बाद सेना ने कहा है कि इस तरह के मामलों को बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और सेना की तरफ से इस मामले में हर संभव सहयोग किया जाएगा।
 
इस जवान को अरुणाचल प्रदेश से गिरफ्तार किए जाने के बाद सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार देर रात कहा कि सेना की ओर से इस तरह के मामलों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाता और सेना हर तरह के सहयोग के लिए तैयार है जिससे कि इस मामले की जांच जल्द पूरी हो सके।
सैन्य अधिकारी ने कहा कि जैसे ही सेना को पुलिस से इस मामले में ठोस जानकारी मिली, पंजाब और अरुणाचल प्रदेश पुलिस को इस मामले में पूरा सहयोग दिया गया और आरोपी जवान को आगे की जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Congress : बूथ से विचाराधारा तक की चुनौतियों पर कांग्रेस का मंथन, क्या होंगे अहमदाबाद अधिवेशन के मुद्दे

पश्चिम बंगाल में रामनवमी की धूम, हाईअलर्ट के बीच जुलूस और शोभायात्राएं, BJP और TMC के नेता हुए शामिल

Waqf amendment bill को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका, जानिए क्या की गई मांग

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने तोड़ा अनशन, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने की थी अपील

भाषा विवाद के बीच PM मोदी का बड़ा बयान, DMK को लेकर कही बड़ी बात, स्टालिन पर कसा तंज

सभी देखें

नवीनतम

नए आपराधिक कानूनों, धाराओं और प्रक्रियाओं की जानकारी जनता को कराएं उपलब्ध : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

Honda ने 3 सस्ती बाइक्स को किया अपडेट, अब हुईं और भी धमाकेदार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य सिविल सेवा अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

मांगें पूरी न होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन, 4 मई को केंद्र के साथ करेंगे वार्ता : जगजीत डल्लेवाल

कुणाल कामरा पहुंचे हाईकोर्ट, मंगलवार को होगी सुनवाई

अगला लेख