गांव में दोस्तों से मिले मुख्‍यमंत्री भगवंत मान, याद आए पुराने दिन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 5 अक्टूबर 2024 (17:23 IST)
Punjab Chief Minister Bhagwant Singh Mann News: पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत सिंह मान शुक्रवार को अपने पैतृक गांव सतौज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और गांव के बुजुर्गों और माताओं-बहनों से आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने पुराने दोस्तों के साथ बैठकर पुराने दिनों को याद किया। 
 
मान ने ट्‍विटर पर गुरमुखी में लिखा- आज मैं अपने पैतृक गांव सतौज पहुंचा और ग्रामीणों से मुलाकात की। गांव के बुजुर्गों और माताओं-बहनों से खूब आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने पुराने दोस्तों के साथ बैठकर पुराने दिनों को याद किया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि आगामी पंचायत चुनावों में अच्छे आदमी को चुनें ताकि गांव का उच्च स्तर पर विकास हो सके। उन्होंने कहा- हम पंजाब के निवासियों से भी अपील करते हैं कि वे सर्वसम्मति से सरपंच चुनकर आपसी भाईचारे की मिसाल कायम करें। 
 
पंचायत चुनाव 15 अक्टूबर को : मान ने अपने पैतृक गांव सतोज में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनावों का उद्देश्य लोगों को जमीनी स्तर पर लोकतंत्र का हिस्सा बनाना है और उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि ये चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से हों। पंजाब में 13,000 से अधिक ग्राम पंचायतों के लिए 15 अक्टूबर को चुनाव होंगे। मान ने सभा में उपस्थित लोगों से कहा कि लोगों को पंचायतों में चुने जाने वाले उम्मीदवारों के बारे में आम सहमति बनानी चाहिए।
 
सर्वसम्मति से हो चुनाव : उन्होंने कहा कि जो भी गांव सर्वसम्मति से पंचायतों का चुनाव करेगा उसे पांच लाख रुपए का अनुदान मिलेगा और जरूरत के अनुसार स्टेडियम, स्कूल या अस्पताल की स्थापना की जाएगी। मान ने कहा कि लोगों को इन चुनावों में धन और बाहुबल के इस्तेमाल को हतोत्साहित करना चाहिए ताकि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अभिन्न अंग बन सकें।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : साइकल चालक की दुर्घटना में मौत, बीमा कंपनी ने परिजन से मांगा ड्राइविंग लाइसेंस, उपभोक्ता आयोग ने सुनाया यह फैसला

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

पराली ने घोला इंदौर की हवा में जहर, घरों तक आया काला कचरा, IIT Indore ने किया था अलर्ट, क्‍यों नहीं हो रही कार्रवाई?

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

ट्रंप टैरिफ पर भारत को बड़ी राहत, 9 जुलाई तक नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

सभी देखें

नवीनतम

BJP-AIADMK गठबंधन तमिलनाडु में भ्रष्ट द्रमुक को सत्ता से उखाड़ फेंकेगा : प्रधानमंत्री मोदी

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 7 बांग्लादेशी गिरफ्तार

Dollar Vs Rupee : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया उछला, 61 पैसे हुआ मजबूत

नाबालिग से गैंगरेप के आरोप में अदालत ने 3 लोगों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

अगला लेख