मिशन 2023 के लिए भूपेश बघेल का 'नायक' अवतार, फैसला ऑन स्पॉट और बड़े एलानों के साथ 90 विधानसभा सीटों के दौरे का आगाज

विशेष प्रतिनिधि
गुरुवार, 5 मई 2022 (18:51 IST)
छत्तीसगढ़ में भले ही विधानसभा चुनाव होने में डेढ़ साल का वक्त बचा हुआ है लेकिन सियासी दलों ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। चुनाव की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल जुट गई हैं. मिशन 2023 के लिए विपक्षी दलों ने भी रणनीति बनानी शुरु कर दी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जमीनी हकीकत का जायजा लेने के लिए प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों के दौरे पर निकल चुके है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राउंड रियल्टी चेक करने के लिए हर विधानसभा सीट के तीन-तीन गांवों में पहुंचेगे। अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ग्रामीणों की शिकायत पर ऑन द स्पॉट निर्णय भी ले रहे हैं। गुरुवार को अंबिकापुर दौरे के दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कार्यपालन अभियंता को मौके पर निलंबित कर दिया। इसके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को सरकार हेलीकॉप्टर राइड कराएगी।
अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पेड़ के नीचे पंचायत लगाकर लोगों की समस्या सुन रहे है। बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुसमी में पेड़ के नीचे चौपाल लगाकार लोगों की समस्या सुनी और मौके पर उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया। मुख्यमंत्री ने कुसमी-सामरी-बलरामपुर सड़क में कंठी घाट के पास 8 किलोमीटर सड़क डामरीकरण करने, कुसमी में आलू, टाउ और मिर्ची के फूड प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नई एक्सरे मशीन, आईटीआई के नए भवन का निर्माण और वहां नए ट्रेड खोलने और कुसमी नगर पंचायत को फायर ब्रिगेड वाहन उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस दौरे ने सियासी पारा को गर्मा दिया है। नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस दौरे को केवल एक दिखावा बताते है। वह कहते हैं कि मुख्यमंत्री को कहा जाना यह पूरी तरह से पहले तरह से तय है, इसलिए इससे आम जनता को कोई फायदा नहीं होगा और पूरा दौरा पूरी तरह से प्रयोजित है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Lok Sabha Elections 2024 : मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार

Lok Sabha Elections : राहुल गांधी का दावा, प्रधानमंत्री मोदी गिराना चाहते हैं हिमाचल की सरकार

मोदी, शाह और फडणवीस ने गडकरी की हार के लिए काम किया, संजय राउत का दावा

बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन गिरफ्तार, अस्पताल में आग लगने से हुई थी 7 नवजात की मौत

दक्षिण एशिया में बढ़ती गर्मी से बच्चों के लिए है बहुत बड़ा ख़तरा : UNICEF

अमेरिका में तूफान से 18 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त

चक्रवाती तूफान रेमल से असम में भारी बारिश के आसार, प्रशासन अलर्ट

टीआरपी गेम जोन हादसे के बाद एक्शन में सरकार, 6 अधिकारियों पर गिरी गाज

राजकोट अग्निकांड के बाद अब बड़ौत के हॉस्पिटल में लगी आग, मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला

अगला लेख