मुख्‍यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का इस्तीफा, नहीं बनी सरकार

Webdunia
शुक्रवार, 8 नवंबर 2019 (16:38 IST)
मुंबई। सरकार बनाने के लिए भाजपा-शिवसेना में चल रही जोड़तोड़ के बीच महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया है। फडणवीस ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

हालांकि राज्यपाल ने कहा है कि फडणवीस नई सरकार के गठन तक कार्यवाहक मुख्‍यमंत्री के रूप में काम करें। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के 15 दिन बाद भी सरकार नहीं बन पाई है। राज्य में भाजपा और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन मुख्‍यमंत्री पद को लेकर भगवा दलों में सहमति नहीं बन पाई थी।

फडणवीस ने कहा कि शिवसेना के साध 50-50 फॉर्मूले पर कोई बात नहीं हुई थी। कई बार मैंने उद्धव ठाकरे को फोन भी किया था, लेकिन उन्होंने बात नहीं की। उन्होंने कहा कि चुनाव हमारे साथ जीतकर आए तो फिर एनसीपी और कांग्रेस से चर्चा क्यों? शिवसेना ने हमसे चर्चा नहीं की, सिर्फ मीडिया में बात करते रहे। ढाई-ढाई साल सीएम बनाने की बात कभी हुई ही नहीं।

उन्होंने कहा कि शिवसेना शुरू से ही कहती रही है कि सरकार बनाने के सभी रास्ते खुले हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत का स्ट्राइक रेट 70 प्रतिशत रहा है। गौरतलब है कि अमित शाह और नितिन गडकरी ने भी ढाई-ढाई साल मुख्‍यमंत्री बनाने की बात का खंडन किया है।

देवेन्द्र ने कहा कि हमारे नेता नरेन्द्र मोदी पर हमले किए गए। शिवसेना के मुखपत्र सामना में हमारे खिलाफ लिखा गया। मोदी पर व्यक्तिगत टिप्पणियां की गईं। हम बाला साहब ठाकरे के खिलाफ नहीं जा सकते। हम उनका सम्मान करते हैं, अत: कोई जवाब नहीं देंगे। हमने तो उद्धव के खिलाफ भी कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि सिर्फ मीडिया में बयान देने से सरकार नहीं बनती।
ईमानदारी से चलाई सरकार : इस्तीफे के बाद फडणवीस ने कहा कि मैंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने 5 साल महाराष्ट्र की जनता की सेवा की है। हमने ईमानदारी से अपनी सरकार चलाई। हमने सभी चुनौतियों का सामना किया। इसके लिए मैं महाराष्ट्र की जनता को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि काम के आधार पर जनता ने एनडीए को चुना है।

इस बीच, खबर है कि यदि सरकार गठन को लेकर कुछ नहीं होता है तो राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश भी कर सकते हैं।

हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 तथा कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फेंगल तूफान : क्रैश होने से बचा विमान, पायलट ने सूझबूझ से बचाई यात्रियों की जान, रोंगटे खड़े करने वाला Video

Maharashtra CM : कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम, BJP के वरिष्ठ नेता ने कर दिया खुलासा

Waqf Bill : वक्फ की कितनी संपत्तियों पर है कब्जा, संसदीय समिति ने राज्यों से मांगा ब्योरा, सच्चर कमेटी का दिया हवाला

Sambhal Violence : संभल हिंसा की जांच शुरू, न्यायिक आयोग की टीम ने किया जामा मस्जिद का दौरा

जनसंख्या गिरावट से मोहन भागवत चिंतित, बताया कैसे नष्‍ट होता है समाज?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संभल जाना चाहता था कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, पुलिस ने जारी किया नोटिस

भागवत से बोले ओवैसी, ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए लांच हो लाडली बहना की तरह स्कीम

मस्क और ट्रंप: हितों के टकराव के बीच कब तक टिकेगी ये दोस्ती

Maharashtra CM : खत्म हुआ महाराष्ट्र के CM का सस्पेंस, देवेंद्र फडणवीस का नाम तय, BJP नेता का दावा

वाराणसी में गन पॉइंट पर लूटे 147 भरे सिलेंडर, अखिलेश यादव ने कहा- मुफ्त सिलेंडर का वादा इसी तरह पूरा होगा

अगला लेख