टिहरी के आपदाग्रस्त क्षेत्रों को लेकर मुख्‍यमंत्री धामी के निर्देश, कहा- लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाएं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 29 जुलाई 2024 (13:12 IST)
Chief Minister Pushkar Singh Dhami News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भिलंगना के बालगंगा एवं बूढ़ाकेदार क्षेत्र में भारी बारिश और भूस्खलन के मद्देनजर अधिकारियों को संवेदनशील गांवों को तत्काल चिन्हित कर प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने के रविवार को निर्देश दिए ।
 
टिहरी जिले में तोली, बूढ़ाकेदार, जखाणा और तिनगढ़ में शनिवार शाम को बादल फटने से जबरदस्त तबाही हुई थी। तोली गांव में एक महिला और उसकी पुत्री की भूस्खलन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई थी। तिनगढ़ गांव के 50 परिवारों के 70 लोगों को निकटवर्ती राजकीय इंटर कॉलेज विनकखाल में स्थानांतरित करना पड़ा है।
 
घटना के बाद से मुख्यमंत्री लगातार घनसाली के विधायक शक्ति लाल शाह एवं टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से राहत एवं बचाव कार्यों के बारे में जानकारी ले रहे हैं तथा उन्हें जरूरी निर्देश दे रहे हैं। धामी ने जिला प्रशासन से तिनगढ़ के अलावा आपदा प्रभावित क्षेत्र के अन्य संवेदनशील गांवों को भी तत्काल चिन्हित कर प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं।
 
राहत राशि का वितरण : दीक्षित ने बताया कि तोली गांव के दोनों मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की राहत राशि के चेक तथा आवास क्षति का एक लाख 35 हजार रुपये का चेक उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि पशु हानि के लिए संबंधित पशुपालकों को 57 हजार 500 रुपए की राहत राशि के चेक भी वितरित कर दिए गए हैं।
 
जिलाधिकारी ने बताया कि तिनगढ़ गांव के प्रभावितों के लिए विनकखाल में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। उन्होंने बताया कि आपदाग्रस्त क्षेत्र में बिजली और पेयजल की व्यवस्था को सुचारु करने के लिए कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि आपदा के मद्देनजर भिलंगना क्षेत्र में पहली से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र बुधवार तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख