गेहूं खरीद के 72 घंटे के भीतर किसानों के खाते में हो भुगतान : योगी आदित्यनाथ

Webdunia
शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022 (20:17 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार से शुरू गेहूं खरीद की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की हिदायत देते हुए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी कि गेहूं खरीद के 72 घंटे के भीतर किसानों के बैंक खाते में भुगतान किया जाए और प्रत्‍येक दशा में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का लाभ मिलना ही चाहिए।

शुक्रवार को एक उच्‍चस्‍तरीय समीक्षा बैठक में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गेहूं खरीद की प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो रही है और यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी क्रय केंद्र पर किसानों को समस्या न हो।

उन्होंने 72 घंटे के भीतर किसानों के बैंक खाते में फसल मूल्य का भुगतान सुनिश्चित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि भंडारण गोदाम हों या क्रय केंद्र, कहीं पर भी किसानों को समस्या नहीं होनी चाहिए और हर जगह गेहूं की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं।

मुख्यमंत्री ने सभी क्रय केन्द्रों पर पूरी पारदर्शिता के साथ गेहूं खरीद कराने के दिशा-निर्देश के साथ यह भी कहा कि किसान को अपनी उपज बेचने में कोई असुविधा न हो और किसानों की उपज का समयबद्ध ढंग से भुगतान कर दिया जाए।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2,015 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है और राज्‍य सरकार भी किसानों को इसी दर पर भुगतान कर रही है। पिछले साल 1,975 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं खरीद पर एमएसपी निर्धारित थी, जिसे इस वर्ष सरकार ने 40 रुपए बढ़ा दिया है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार अब तक 148383 से अधिक किसानों ने खुद अपनी उपज बेचने के लिए पंजीकरण कराया है और किसानों की सुविधा के लिए कुल 4593 केंद्र खोले गए हैं जिनमें से 3980 केंद्रों पर खरीद शुरू हो गई है। खरीद केंद्रों पर ई-पॉप के माध्यम से उनके अधिकृत प्रतिनिधि किसानों के बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर खरीद कर रहे हैं।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

नवीनतम

मानसून सत्र में गूंजेंगे कौनसे मुद्दे, INDIA Alliance की बैठक में बना फुल प्लान, 24 पार्टियां शामिल, AAP ने क्यों बनाई दूरी

पंजाब में AAP को झटका, विधायक अनमोल गगन मान का इस्तीफा, राजनीति को भी कहा अलविदा

राहुल गांधी ने PM मोदी से मांगा ट्रंप के 5 जेट्स वाले दावे पर जवाब, BJP ने कहा- कांग्रेस नेता की मानसिकता एक देशद्रोही की

Air India Express का विमान वापस लौटा, हैदराबाद से जा रहा था थाईलैंड, 98 यात्री थे सवार

Chhangur Baba : धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

अगला लेख