Gujarat News : गुजरात में एक चीनी नागरिक ने फुटबॉल के खेल के लिए फर्जी सट्टेबाजी ऐप बनाकर 1200 गुजरातियों से 14 सौ करोड़ की ठगी की। उसने मात्र 9 दिन में ठगी की इस वारदात को अंजाम दिया। उस पर 2,300 करोड़ रुपए के धनशोधन और हवाला लेनदेन में भी शामिल होने का आरोप है।
राज्य पुलिस के अपराध जांच विभाग (CID) के एक अधिकारी ने बताया कि चीनी नागरिक वू चौम्बो के खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया है।
सीआईडी के अनुसार, आरोपी 2020 से 2022 के बीच भारत में था। उसने पाटन और बनासकांठा में कई लोगों से मुलाकात की कर उन्हें देने का वादा किया। मई 2022 में उसने एप लांच कर 1200 लोगों को अपना शिकार बनाया।
अधिकारी ने बताया कि हाल ही में गिरफ्तार किए गए कुछ लोगों के बैंक खातों से 2,300 करोड़ रुपये के हवाला लेनदेन का पता चलने के बाद, सीआईडी-अपराध और रेलवे के अधिकारियों ने मार्च में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से धनशोधन दृष्टिकोण से मामले की अलग से जांच करने का अनुरोध किया था।
बताया जा रहा है कि भारतीयों को अपना शिकार बनाने के बाद यह चीनी नागरिक चीन लौट गया।
Edited by : Nrapendra Gupta