पंजाब के मंत्री ने CBSE परीक्षा के विषयों से पंजाबी को हटाने का किया दावा, बोर्ड ने दी सफाई

10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए सीबीएसई के मसौदा मानदंडों में पंजाबी विषय का उल्लेख नहीं है जिस पर पंजाब के शिक्षा मंत्री ने कड़ी आपत्ति जताई है।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 26 फ़रवरी 2025 (15:45 IST)
CBSE exam: 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए सीबीएसई के मसौदा मानदंडों में पंजाबी विषय का उल्लेख नहीं है जिस पर पंजाब के शिक्षा मंत्री ने कड़ी आपत्ति जताई है जबकि बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि यह सूची केवल सांकेतिक है और किसी भी विषय को हटाया नहीं जाएगा।
 
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा साल में 2 बार आयोजित करने के लिए मसौदा मानदंडों को मंजूरी दे दी। मसौदा मानदंड अब सार्वजनिक किए जाएंगे और हितधारक 9 मार्च तक अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं जिसके बाद नीति को अंतिम रूप दिया जाएगा।ALSO READ: CBSE New Rule : साल में 2 बार होगी 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा, Exam Date भी जारी
 
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आरोप लगाया कि नई नीति में पंजाबी को विषय सूची से हटाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार भाषा पर किसी भी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी। बैंस ने 'एक्स' पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा कि हम सीबीएसई की नई परीक्षा पैटर्न योजना पर कड़ी आपत्ति जताते हैं जिसके तहत पंजाबी को मिटाने का प्रयास किया गया है।
 
पंजाबी को पंजाब में मुख्य भाषा के रूप में नामित करें : उन्होंने कहा कि पंजाबी को पंजाब में मुख्य भाषा के रूप में नामित किया जाना चाहिए। इसके अलावा इसे देश के बाकी हिस्सों के लिए एक क्षेत्रीय भाषा के रूप में शामिल किया जाना चाहिए, क्योंकि यह कई राज्यों में बोली और पढ़ी जाती है। पंजाबी पर किसी भी तरह का हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि विषयों की सूची में कोई बदलाव नहीं होगा।ALSO READ: CBSE की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, 42 लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा
 
प्रस्तावित विषयों की सूची में कोई बदलाव नहीं किया गया : उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रस्तावित विषयों की सूची में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मसौदा नीति में दी गई सूची सांकेतिक है। वर्तमान में प्रस्तावित सभी विषय कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में दोनों चरणों में जारी रहेंगे। मसौदा मानदंडों के अनुसार कक्षा 10 के छात्र 2026 से एक शैक्षणिक सत्र में 2 बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे या दोनों में से एक का चयन कर सकेंगे।
 
पहला चरण 17 फरवरी से 6 मार्च तक तथा दूसरा चरण 5 से 20 मई के बीच आयोजित किया जाएगा। सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि इस प्रणाली के तहत कोई अलग से पूरक परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। इसके बजाय, दूसरे चरण में उन छात्रों के लिए पूरक परीक्षा आयोजित की जाएगी जो अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, क्या बोली मोदी सरकार

RBI क्यों खरीद रहा भर-भर कर सोना, क्या देश में आने वाला है संकट, जानिए सच

प्रेमानंदजी का जवाब सुन देश की महिलाएं भड़क गईं, आखिर क्या है पूरा मामला

22 दिनों तक जवानों ने ड्रोन से भेजा खाना खाया, कैसे किया आतंकियों का काम तमाम, अमित शाह ने बताया पूरा ऑपरेशन

राज्यसभा में किसने ट्रंप को बताया चाचा चौधरी, संसद से कर दी यह मांग

सभी देखें

नवीनतम

मालेगांव विस्फोट मामले में फैसले से खुश नहीं है ओवैसी, दिया बड़ा बयान

मालेगांव फैसले पर बोले फडणवीस, आतंकवाद न कभी भगवा था और न कभी होगा

रूस और जापान में भूकंप और सुनामी; क्या सच हुई जापानी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी?

मालेगांव ब्लास्ट : हादसे से फैसले तक कब क्या हुआ?

मुंबई की कामुक टीचर बच्‍चों को रात में करती थी वीडियो कॉल, न्‍यूड होकर किया ये काम

अगला लेख