भुवनेश्वर में पुलिस और किसानों के बीच झड़प, किसानों की प्रादेशिक विरोध प्रदर्शन की धमकी

Webdunia
सोमवार, 9 जनवरी 2023 (17:06 IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आवास की ओर जाने से रोकने पर प्रदर्शनकारी किसानों और पुलिस के बीच सोमवार को झड़प हो गई। किसान धान खरीद से संबंधित मांगों को लेकर विरोध कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि एहतियात के तौर पर कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया है। किसानों की राज्यभर में विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी। 
 
किसानों का आरोप है कि खराब गुणवत्ता की फसल का बहाना बनाकर धान के हर क्टिंवल से 5-7 किलोग्राम काट लिया जाता है। इसके खिलाफ किसानों ने नवनिर्माण कृषक संगठन (एनकेएस) के तत्वावधान में बड़ी संख्या में तख्तियां लहराईं और नारेबाजी की। 
 
उन्होंने धान का उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) नहीं देने का भी आरोप लगाया। मुख्यमंत्री के आवास 'नवीन निवास' तक पहुंचने में असमर्थ, प्रदर्शनकारियों ने एयरपोर्ट थाने के पास प्रदर्शन किया और मांगें पूरी नहीं होने पर राज्यभर में विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी। 
 
एनकेएस के सदस्य ने कहा कि यह एक ट्रेलर था, प्रदर्शन तेज किया जाएगा। किसान अपने अधिकारों के लिए जेल तक जाने को तैयार हैं। उन्होंने विरोधस्वरूप धान के कट्टे सड़कों पर रख दिए। संगठन ने कहा कि सरकार का सारा ध्यान पुरुषों के हॉकी विश्व कप पर है और आरोप लगाया कि किसानों को धान खरीद केंद्रों पर बिचौलियों और अधिकारियों के शोषण के लिए छोड़ दिया गया है। (भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: म्यांमार से थाईलैंड तक भूकंप से तबाही, क्या बोले पीएम मोदी?

जयशंकर बोले, कट्टर सोच वाले पड़ोसी देश की मानसिकता नहीं बदल सकते

केदारनाथ धाम में मोबाइल और कैमरे पर रोक, मंदिर समिति ने बनाए सख्‍त नियम

7.7 तीव्रता के भूकंप से थाईलैंड में तबाही, बैंकॉक में इमारतें ढहीं

AIIMAS में मरीजों की भारी भीड़, लोकसभा में क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री नड्डा?

अगला लेख