खराब मौसम ने रोका सीएम रूपाणी का रास्ता, दो बार नहीं उतर सका हेलीकॉप्टर

Webdunia
बुधवार, 18 जुलाई 2018 (08:05 IST)
अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण निर्धारित स्थानों पर उतरने में दो बार विफल रहा। हेलीकॉप्टर आखिरकार राजकोट जिले में जेतपुर में उतरा। वहां से मुख्यमंत्री ने गिर सोमनाथ जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए सड़क मार्ग से यात्रा की। 
 
एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले आज रूपाणी और अन्य अधिकारियों को लेकर जा रहे हेलीकॉप्टर को गांधीनगर लौटना पड़ा क्योंकि वह खराब मौसम के कारण जूनागढ़ जिले की केशोद हवाई पट्टी पर उतरने में नाकाम रहा। 
 
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में बताया गया कि बाद में यह फैसला लिया गया कि रूपाणी मुख्य सचिव जे एन सिंह और मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के .कैलाशनाथन के साथ वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से गिर सोमनाथ जिले में सोमनाथ शहर के लिए उड़ान भरेंगे। 
 
बयान में बताया गया कि हेलीकॉप्टर राजकोट जिले से आगे नहीं जा सका और उसकी जेतपुर में लैंडिंग करानी पड़ी। 
 
जे एन सिंह ने कहा, 'चूंकि खराब मौसम के कारण सोमनाथ में लैंड करने की कोई संभावना नहीं थी तो हेलीकॉप्टर को जेतपुर में सामान्य रूप से उतारा गया। हेलीकॉप्टर को वहां उतारने का यह सोचा - समझा फैसला था। जेतपुर से मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से सोमनाथ गए।' 
 
देर शाम सोमनाथ पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने गिर सोमनाथ और जूनागढ़ जिलों के अधिकारियों के साथ राहत एवं बचाव कार्यों पर समीक्षा बैठकें कीं। 
 
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्होंने क्षेत्र में भारी बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान का भी जायजा लिया। (भाषा) 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख