पुलिस थाने में मुख्यमंत्री योगी, मचा हड़कप...

अवनीश कुमार
गुरुवार, 23 मार्च 2017 (13:43 IST)
लखनऊ। लखनऊ के हजरतगंज थाने के पुलिस कर्मी उस समय स्तब्ध रह गए जब प्रदेश के प्रशासनिक तंत्र के पेंच कसने में जुटे उत्तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ अचानक थाने पहुंच गए। मुख्यमंत्री के अचानक पहुंचने से वहां हड़कंप मच गया। उनके साथ पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद और लखनऊ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी भी मौजूद थीं।
 
आदित्यनाथ ने संवाददाताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज हो, इसलिये पुलिस का मनोबल कैसा है, यह जानने के लिये मैंने हजरतगंज कोतवाली का दौरा किया है। इसके अलावा पुलिसिंग को बेहतर करने के लिये और कौन-कौन से प्रभावी कार्य हो सकते हैं, यह जानने के लिए मैंने निरीक्षण किया है। यह कोई पहला निरीक्षण नहीं है। आगे भी ऐसे निरीक्षण होंगे। हम उत्तर प्रदेश की जनता के हित में कोई कदम उठाने में नहीं हिचकेंगे।
 
इस बीच, पुलिस महानिदेशक ने बताया कि अपने दौरे के दौरान आदित्यनाथ ने अपराध शाखा और साइबर प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों और कर्मचारियों को समय से दफ्तर आने की ताकीद की। साथ ही उन्होंने अपराध शाखा के बारे में तथा पुलिस की आवश्यकताओं के बारे में बहुत गहन जानकारी ली।

उन्होंने थाने के अंदर की व्यवस्था को देख थोड़ी सी नाराजगी भी व्यक्त की। उन्होंने वहां मौजूद कोतवाल व कर्मचारियों से पूछा कि शिकायत लेकर यहां जो शिकायतकर्ता आते हैं उनके साथ आपका रवैया कैसा होता है? जवाब मिला बस यही था कि सर हम बहुत अच्छे से पेश आते हैं।
 
फिर भी उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिकायतकर्ता की शिकायत का निस्तारण अगर जल्द से जल्द नहीं किया जाता है तो मैं उसे पर निश्चित रूप से कार्रवाई करूंगा। वह यही नहीं रुके उन्होंने पुलिस वालों को टाइम से आने वा थाने के अंदर स्वच्छता बनाए रखने की भी हिदायत दी।
 
 
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बुधवार को एनेक्सी भवन का औचक निरीक्षण करके अधिकारियों को समय से दफ्तर आने की हिदायत के साथ खासतौर से स्वच्छता को लेकर विशेष निर्देश दिए थे।
 
आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों से कहा है कि वे स्वयं स्वच्छता का ध्यान रखें। पान, गुटखा इत्यादि खाकर परिसर में गंदगी ना करें। सरकारी कार्यो के चलन से प्लास्टिक को दूर करें। प्लास्टिक के सामान का भी कम से कम प्रयोग करें। 
Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

समुद्र तट की ओर बढ़ा फेंगल, तमिलनाडु में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

LIVE: महाराष्‍ट्र चुनाव पर EC की सफाई, कांग्रेस नेताओं को बैठक के लिए बुलाया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विजयपुर में चुनाव प्रचार नहीं करने का खोला राज, भाजपा की हार पर दिया बड़ा बयान

महाराष्‍ट्र चुनाव पर शरद पवार का बड़ा बयान, सत्ता और धन का दुरुपयोग हुआ

अडाणी मामले में कांग्रेस का तंज, यह सरकार अपने आप जांच का हिस्सा कैसे बन सकती है?

अगला लेख