Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वर्चुअल सुनवाई में पुलिसकर्मी को महंगी पड़ी कोल्ड ड्रिंक, सजा सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Advertiesment
हमें फॉलो करें वर्चुअल सुनवाई में पुलिसकर्मी को महंगी पड़ी कोल्ड ड्रिंक, सजा सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान
, बुधवार, 23 फ़रवरी 2022 (11:38 IST)
एक पुलिस अधिकारी को गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने ऑनलाइन सुनवाई के दौरान कोल्ड ड्रिंक पीते पाए जाने पर फटकार लगाई। चीफ जस्टिस ने इसके साथ-साथ सजा के तौर पर पुलिसकर्मी को बार एसोसिएशन को कोल्ड ड्रिंक की 100 बोतलें वितरित करने का निर्देश दिया।

मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार ने कहा कि कुछ दिन पहले भी ऑनलाइन सुनवाई के दौरान एक वकील द्वारा समोसा खाने के लिए उसे फटकार लगाई गई थी।
 
मुख्य न्यायाधीश ने गौर किया था कि एक मामले की ऑनलाइन सुनवाई के दौरान पुलिस निरीक्षक एएम राठौर कुछ पी रहे हैं, जो कोल्ड ड्रिंक जैसा प्रतीत हो रहा था।

मुख्य न्यायाधीश ने अधिकारी को उसके व्यवहार के लिए फटकार लगाई और उसे बार एसोसिएशन को कोल्ड ड्रिंक की 100 बोतलें वितरित करने का निर्देश दिया। अदालत ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर उसे अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मंत्री नवाब मलिक को घर से ले गई ED, महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल