कोल्ड स्टोरेज के चेंबर की छत गिरी, मलबे में दबकर 2 लोगों की मौत, 10 जख्मी

Webdunia
गुरुवार, 16 मार्च 2023 (17:23 IST)
संभल। जिले के चंदौसी क्षेत्र में इस्लाम नगर मार्ग पर गुरुवार को एक निजी कोल्ड स्टोरेज के चेंबर की छत गिरने से मलबे में दबकर 2 लोगों की मौत हो गयी जबकि 10 अन्य घायल हो गए। मलबे में अभी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है।
 
परिक्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि मलबे से अभी तक कुल 12 लोगों को बाहर निकाला गया है जिनमें से 2 लोगों की मौत हो गई है। उनकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
 
उन्होंने बताया कि मलबे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि मलबे में फंसे कुछ लोग बचाव कर्मियों को प्रतिक्रिया दे पा रहे हैं और उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए पूरी मुस्तैदी से काम किया जा रहा है। 
 
उन्होंने बताया कि कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस के सिलिंडर रखे होने की वजह से राहत एवं बचाव कार्य में बहुत एहतियात बरती जा रही है। बचाव अभियान देर रात तक चलने की सम्भावना है।
 
माथुर ने बताया कि मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा पुलिस की टीम राहत और बचाव कार्य कर रही हैं। इसके लिये रोशनी का पूरा इंतजाम किया गया है।
 
चंदौसी के उप जिला अधिकारी रामकेश धामा ने बताया कि क्षेत्र के मई गांव में इस्लाम नगर मार्ग पर स्थित एक निजी कोल्ड स्टोरेज के चेंबर की छत आज पूर्वाह्न करीब 11 बजे अचानक ढह गई।
 
इस बीच मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सम्भल के चंदौसी में कोल्ड स्टोर में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। भाषा Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर होगी शुरू, चीन के साथ विमान सेवा पर भी बनी सहमति

Gold Rate : सोना क्‍या और बढ़ेगा, कहां तक जाएगा, अभी खरीदना कितना सही, जानिए सवालों के जवाब

Indian Economy : भारतीय अर्थव्यवस्था 3 साल में जर्मनी और जापान को छोड़ देगी पीछे, नीति आयोग के सीईओ ने जताया अनुमान

Gold : तमिलनाडु के 21 मंदिरों ने क्यों पिघला दिया 1,000 किलो सोना

SC की इस टिप्‍पणी पर भड़के उपराष्‍ट्रपति धनखड़, बोले- अदालतें आदेश नहीं दे सकतीं, यह लोकतंत्र के खिलाफ

सभी देखें

नवीनतम

सेना प्रमुख मुनीर ने कश्मीर को पाकिस्तान के 'गले की नस' बताया

RBI ने जमा और खातों को लेकर जारी किए निर्देश

Murshidabad violence का क्या है सच, ममता सरकार ने कोर्ट में बताया

कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर होगी शुरू, चीन के साथ विमान सेवा पर भी बनी सहमति

Gold Rate : सोना क्‍या और बढ़ेगा, कहां तक जाएगा, अभी खरीदना कितना सही, जानिए सवालों के जवाब

अगला लेख