हैलोजन बल्ब फूटा, 200 ग्रामीणों की आंखों में तकलीफ

Webdunia
शनिवार, 28 दिसंबर 2019 (08:07 IST)
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हैलोजन बल्ब फूटने और तेज रोशनी से लगभग 200 ग्रामीणों की आंखें प्रभावित हुई हैं। 30 ग्रामीणों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
बिलासपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रमोद महाजन ने बताया कि जिले के सीपत क्षेत्र के देवरी पंधी गांव में धार्मिक आयोजन के दौरान हैलोजन बल्ब फूटने और तेज रोशनी के कारण 183 ग्रामीणों को आंखों में तकलीफ का सामना करना पड़ा। इनमें से 30 ग्रामीणों को बिलासपुर शहर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
महाजन ने बताया कि देवरी-पंधी गांव में नौवधा (नौ दिवसीय) रामायण का पाठ और भजन-कीर्तन आदि का कार्यक्रम चल रहा है। गुरुवार को रात करीब 10 बजे कार्यक्रम स्थल पर लगा हैलोजन बल्ब अचानक फूट गया। इसके तत्काल बाद वहां मौजूद लगभग 200 ग्रामीणों ने आँखों में खुजली और जलन की शिकायत की।
 
अधिकारी ने बताया कि पुलिस और स्वास्थ्य महकमे को सुबह घटना की सूचना मिली, तब बिलासपुर से चिकित्सकों का एक दल मौके पर रवाना किया गया। गांव में शिविर लगाकर प्रभावित लोगों का इलाज किया गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Heatwave In India: भीषण गर्मी से झुलस रहा उत्तर भारत, पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Indore: मुकदमा खारिज किए जाने से नाखुश वादी ने न्यायाधीश की ओर जूतों की माला फेंकी

क्या मोदी सरकार 3.0 में रविवार के दिन छुट्‍टी नहीं रहेगी?

भाई, चाचा की हत्या, मां को निर्वस्त्र किया, न्‍याय के लिए 5 साल लड़ी Dalit युवती की भी मौत, MP में क्‍या हो रहा है?

बिहार में भीषण गर्मी, कई स्कूली छात्र हुए बेहोश, पारा 47 के पार

बिना ड्राइवर दौड़ने लगी पुलिस की स्कार्पियो, सफाईकर्मी को कुचला

हीरो होंडा फ्लाईओवर क्षतिग्रस्त, एहतियात के तौर पर NHAI ने बंद की एक लेन

कर्नाटक के गृहमंत्री बोले- प्रज्वल को लौटने पर हवाई अड्डे से ही गिरफ्तार किया जाएगा

अगला लेख