कांग्रेस का पीडीपी-भाजपा सरकार के विरुद्ध मार्च

Webdunia
सोमवार, 9 नवंबर 2015 (19:36 IST)
जम्मू। जम्मू-कश्मीर की पीडीपी-भाजपा सरकार पर लोगों की समस्याएं सुलझाने में असफल रहने का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार को विरोध मार्च निकाला और प्रशासनिक सचिवालय के घेराव का प्रयास किया।
 
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस समिति के प्रमुख जीए मीर और पूर्व उपमुख्यमंत्री ताराचंद सहित कांग्रेस के वरिष्ठ  नेताओं के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता हरिसिंह पार्क में जमा हुए और सचिवालय की ओर मार्च निकाला।
 
हालांकि प्रशासनिक सचिवालय पहुंचने का उनका प्रयास जम्मू बस स्टैंड के पास तैनात राज्य पुलिस के बड़े दस्ते ने विफल कर दिया। बाद में उन्होंने प्रदर्शन किया और गिरफ्तारियां दीं। 
 
मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार राज्य के  लोगों की समस्याओं को सुलझाने में पूरी तरह विफल रही है।
 
मीर ने कहा कि जब से उन्होंने (भाजपा-पीडीपी) हाथ मिलाया है, राज्य के लोगों की तकलीफें कई गुना  बढ़ गई हैं। एक ओर जहां भाजपा ने जम्मू के लोगों को धोखा दिया है, वहीं पीडीपी ने कश्मीर के लोगों  को ठग लिया तथा 2014 के विधानसभा चुनावों से पहले लोगों से जो भी वादे किए गए थे, वे अभी भी अधूरे हैं।
 
मीर ने कहा कि 1 साल गुजर गया है, लेकिन वे अपना एक भी वादा पूरा करने में असफल रहे हैं फिर चाहे वह सीमावर्ती निवासियों की समस्या हो या फिर किसानों की दिक्कतें हों या बाढ़ पीड़ितों की  समस्याएं हों, फिर चाहे वह शरणार्थियों की परेशानी हो या कश्मीरी पंडितों की, इस सरकार ने समस्याओं  से निपटने के लिए कुछ नहीं किया है। 
 
बिहार चुनाव, जिसमें नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले धर्मनिरपेक्ष महागठबंधन ने भाजपा नीत राजग को  हराया है, पर टिप्पणी करते हुए जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीए मीर ने कहा कि भाजपा के ‘सांप्रदायिक एजेंडे’ को अस्वीकार करने के लिए बिहार के मतदाताओं की तारीफ की जानी चाहिए। 
 
मीर ने कहा कि बिहार चुनाव परिणाम के साथ ही नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले सांप्रदायिक बलों का  अपकर्षण शुरू हो गया है, बिहार के मतदाताओं ने बहुत परिपक्वता दिखाई है और भाजपा के खोखले  नारों को खारिज किया है। 
 
केंद्र की नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार पर हमला बोलते हुए मीर ने कहा कि दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के बाद से मूल आवश्यकता की वस्तुओं की कीमतें कई गुना बढ़ गई हैं। दालों की कीमत बढ़ गई है और न सिर्फ गरीबों के लिए बल्कि मध्यवर्ग के लिए भी दाल खरीद पाना मुश्किल हो गया है। लगातार बढ़ रही महंगाई देश के लोगों पर असर डाल रही है। 
 
मीर ने राज्य और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि श्रीनगर में प्रधानमंत्री की रैली के लिए भीड़ जुटाने हेतु सरकारी मशीनरी का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि सरकार ने पुलिसकर्मियों, एसपीओ और यहां तक कि सेना से भी श्रीनगर में प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होने को कहा। (भाषा)
------------------------------------------------------------------------------------------
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?