दिल्ली में पालतू कुत्ते को लेकर विवाद, हमले में 3 लोग घायल

Webdunia
सोमवार, 4 जुलाई 2022 (17:03 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक पालतू कुत्ते को लेकर हुए झगड़े में पड़ोसी ने लोहे के पाइप से हमला कर 3 लोगों को घायल कर दिया।यह सब उस वक्त शुरू हुआ जब परिवार का एक पालतू कुत्ता व्यक्ति पर भौंकने लगा, जिसके बाद व्यक्ति ने कुत्ते पर हमला कर दिया।

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह सब उस वक्त शुरू हुआ जब परिवार का एक पालतू कुत्ता व्यक्ति पर भौंकने लगा, जिसके बाद व्यक्ति ने कुत्ते पर हमला कर दिया।

पुलिस के अनुसार, रविवार की सुबह धर्मवीर दहिया नामक व्यक्ति कुछ आवारा कुत्तों के साथ सड़क पर टहल रहा था तभी पश्चिम विहार के ब्लॉक-ए निवासी का एक पालतू कुत्ता उस पर भौंकने लगा। अचानक दहिया ने कुत्ते की पूंछ पकड़कर उसे दूर फेंक दिया।

कुत्ते का मालिक 25 साल का रक्षित अपने कुत्ते को बचाने आया लेकिन दहिया ने कुत्ते पर फिर हमला किया, लेकिन कुत्ते ने दहिया को काट लिया। इससे दहिया और रक्षित के बीच मामूली धक्कामुक्की हो गई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ देर बाद दहिया लोहे का पाइप लेकर मौके पर वापस आया और कुत्ते के सिर पर वार कर दिया।

उसने एक अन्य पड़ोसी 53 वर्षीय हेमंत और रक्षित को भी पाइप से मारा। अधिकारी ने बताया कि बाद में दहिया हमले में इस्तेमाल पाइप को वापस लेने के लिए रक्षित के घर में घुस गया और इस प्रक्रिया में उसने 45 साल की रेणु नामक महिला को भी मारा।

उन्होंने कहा कि सभी घायलों की चिकित्सा जांच की गई है, जबकि दहिया कुत्ते के काटने के कारण पार्क अस्पताल, ख्याला पहुंचा।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने बताया कि रक्षित के बयान के आधार पर पश्चिम विहार पूर्व पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास), 323 (जानबूझ कर चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोकना), 451 (जबरन घर में घुसना) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और तथ्यों की प्रमाणिकता देखी जा रही है।(भाषा) 
File photo

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख