राजस्थान के रिश्वतखोर अधिकारी के पास 100 करोड़ की संपत्ति, नोट गिनने के लिए लगीं 10 मशीनें

Webdunia
शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022 (20:36 IST)
जयपुर। जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रिश्वत मामले में गिरफ्तार बायोफ्यूल प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुरेन्द्र सिंह राठौड़ के घर पर छापा मारकर 3.62 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है। इसके अलावा, महंगी विदेशी शराब की 90 से अधिक बोतलें भी मिली हैं।
 
एसीबी महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि गिरफ्तार अधिकारी के जयपुर में झोटवाड़ा स्थित आवास में 3.62 करोड़ रुपए की (अघोषित) नकदी मिली। इसके अलावा, विदेशी शराब की 40 बोतलें मिलीं है। नकदी को जब्त कर लिया गया है। शराब के बारे में स्थानीय पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है।
 
उन्होंने बताया कि अधिकारी से जुड़े तीन अपार्टमेंट भी मिले हैं। वहां से अत्यंत महंगी विदेशी शराब की 56 बोतलें जब्त की गई हैं। इस बारे में भी स्थानीय थाने में आबकारी कानून की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
 
एसीबी की टीम ने रिश्वत के एक मामले में आरोपी सीईओ राठौड़ एवं संविदाकर्मी देवेश शर्मा को बृहस्पतिवार को शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपए की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। सोनी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
 
100 करोड़ की संपत्ति का खुलासा : बताया जा रहा है कि छापे के दौरान राठौड़ की 100 करोड़ की संपत्ति का पता चला है। इसमें नकदी के अलावा प्लॉट और भूखंड भी मिले हैं। इस भ्रष्ट अधिकारी के यहां से पकड़े गए नोटों को गिनने के लिए 10 मशीनें लगानी पड़ीं। पकड़े जाने के बाद एसीबी के अधिकारियों से कहा कि मैं 1000 करोड़ का आदमी हूं, मेरा क्या बिगाड़ लोगे।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Lok Sabha Elections 2024 : मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार

Lok Sabha Elections : राहुल गांधी का दावा, प्रधानमंत्री मोदी गिराना चाहते हैं हिमाचल की सरकार

मोदी, शाह और फडणवीस ने गडकरी की हार के लिए काम किया, संजय राउत का दावा

बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन गिरफ्तार, अस्पताल में आग लगने से हुई थी 7 नवजात की मौत

नहीं थम रहा गर्मी का कहर, देश के 37 शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक

Cyclone Remal का खौफ, ट्रेनों को जंजीरों और तालों से बांधा

Lok Sabha Elections 2024 : मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार

बंगाल के तट से टकराया Cyclone Remal, NDRF की 14 टीमों ने संभाला मोर्चा

अगला लेख