देखा है ऐसा क्रिकेट! खिलाड़ी धोती-कुर्ता में और कॉमेंट्री संस्कृत में

Webdunia
शुक्रवार, 3 मार्च 2023 (21:23 IST)
गुजरात के राजकोट में एक अनूठे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, जिसमें संस्कृत में कमेंट्री की जा रही है। खिलाड़ी धोती-कुर्ता में नजर आ रहे हैं और टीम का नाम पौराणिक ऋषियों के नाम पर रखे गए हैं। राज्य में पहली बार इस तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
 
गुजरात में पहली बार कर्मकांडी ब्राह्मणों के लिए एक अलग प्रकार के क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस अनूठे टूर्नामेंट में कॉमेंट्री संस्कृत में की जाती है। क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाला खिलाड़ी धोती-कुर्ता पहनकर क्रिकेट खेलता है न कि टी-शर्ट और ट्राउजर पहनकर। इसके अलावा क्रिकेट कमेंट्री भी गुजराती, अंग्रेजी या हिंदी के बजाय संस्कृत में की जाती है। जब कोई बल्लेबाज चौका या छक्का मारता है तो वैदिक मंत्रों का जाप किया जाता है। 
इस टूर्नामेंट में अलग-अलग शहरों के कर्मकांडी ब्राह्मणों को शामिल करने की कोशिश की गई है। प्रतियोगिता में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो 4-4 मैच खेलेंगी। जीतने वाली टीम अगले दिन सेमीफाइनल और फिर फाइनल मैच खेलेगी। गुजरात के इस अनोखे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन राजकोट के मोरबी रोड स्थित रतनपुर के पास रुद्रशक्ति मैदान में किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 कर्मकांडी शास्त्रियों को टीम का कैप्टन बनाया गया है। इन 8 टीमों के बीच खेले जा रहे टूर्नामेंट को वेदनारायण कप नाम दिया गया है।
 
राजकोट में 2 दिन तक चलने वाले विशेष वेदनारायण टूर्नामेंट में टीम के नाम भी खास हैं। इन टीमों का नाम ऋषि-मुनियों के नाम पर रखा गया है। क्रिकेट टूर्नामेंट में, जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार और संस्कृत में कमेंट्री होती है। खिलाड़ी पारंपरिक भारतीय धोती-कुर्ता पहनकर क्रिकेट खेलते हैं, टी-शर्ट या टाउजर नहीं। 
 
टूर्नामेंट की 8 टीमें और उनके कैप्टन
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

LIVE: दिल्ली में केजरीवाल ने लांच किया रेवड़ी पर चर्चा कैंपेन

महाराष्‍ट्र में किसे मिलेगा VBA का समर्थन, प्रकाश आंबेडकर ने बताया

क्या गौतम अडाणी के प्रत्यर्पण की कोशिश करेगा अमेरिका?

छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर

अगला लेख