धोखाधड़ी केस में कार्यकारी आरटीओ गिरफ्तार

Webdunia
शनिवार, 18 अप्रैल 2015 (22:04 IST)
बालाघाट (मप्र)। बालाघाट एवं मंडला जिले के कार्यकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) रामदास दक्ष को शनिवार को सुबह नीली बत्ती लगे उनके निजी वाहन से 15.55 लाख रुपए नकद एवं सात मोबाइल फोन सहित पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
 
बालाघाट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) दिनेशचन्द्र सागर ने आज बताया कि पुलिस को एक कथित धोखाधड़ी के प्रकरण में दक्ष की तलाश थी। उन्हें आज सुबह उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे अपने निजी वाहन में नीली बत्ती लगाकर सिवनी जिले की ओर भागने का प्रयास कर रहे थे।
 
उन्होंने कहा कि गुर्रा चेकपोस्ट पर उनके वाहन की तलाशी में पुलिस ने 15.55 लाख रुपए, सात मोबाइल फोन और उनकी वर्दी जब्त की है। सागर ने कहा कि एक वाहन के फर्जी पंजीयन प्रकरण में दक्ष की पुलिस को तलाश थी। इस प्रकरण में गत 15 अप्रैल से अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
 
एक सवाल के जवाब में सागर ने कहा कि जिस प्रकरण में दक्ष की गिरफ्तारी हुई है, उसके अलावा उनके वाहन से आज जब्त हुए नकद और अन्य सामान के बारे में यदि वे संतोषकारक स्पष्टीकरण नहीं दे सके, तो उन्हें भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं में भी अभियोजित किया जाएगा। (भाषा)
 
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया