मध्यप्रदेश के बागी कांग्रेस विधायक की बेटी ने की खुदकुशी

Webdunia
शुक्रवार, 20 मार्च 2020 (23:42 IST)
कोटा (राजस्थान)। मध्यप्रदेश के बागी कांग्रेस विधायक सुरेश धाकड़ की बेटी ने राजस्थान के बारां जिले स्थित ससुराल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

केलवाडा थाने के प्रभारी नंद सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। मृतका की पहचान ज्योति के रूप में हुई और जब पुलिस भासखेडा गांव में खुदकुशी की सूचना पाकर पहुंची तो शव जमीन पर पड़ा था और गले पर फंदे का निशान था। उन्होंने बताया कि घटना गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात की है।

सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लगता है लेकिन जांच की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है क्योंकि महिला के ससुराल पक्ष का कोई भी व्यक्ति बोलने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम भी नहीं हुआ है।

उल्लेखनीय है कि महिला के पिता सुरेश धाकड़ मध्यप्रदेश में पोहारी विधानसभा सीट से विधायक हैं और उन बागी विधायकों में शामिल हैं जिन्होंने हाल में भाजपा में शामिल होने के लिए इस्तीफा दिया। इसकी वजह से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस्तीफा देना पड़ा है।

अधिकारी ने बताया कि ज्योति की शादी डॉ. जयसिंह मेहता से हुई थी जो शाहाबाद इलाके में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर बतौर चिकित्सा अधिकारी पद पर तैनात हैं और बारां जिले के बासखेंडा गांव में रहते हैं। मृतका की एक 2 वर्ष की बेटी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख