दया नायक ने किया था नई तैनाती पर जाने से इंकार

Webdunia
शुक्रवार, 3 जुलाई 2015 (18:49 IST)
मुंबई। देश के जाने-माने ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ में से एक दया नायक को निलंबित किए जाने के एक दिन बाद पता चला है कि पुलिस अधिकारी ने ‘परिवार की सुरक्षा’ संबंधी चिंता को लेकर नागपुर में अपनी नई तैनाती पर जाने से इंकार किया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यहां से कहा कि उनका पिछले साल नागपुर तबादला कर दिया गया था। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार और साथ ही राज्य पुलिस महानिदेशक से कहा कि उनकी जान को खतरा है। उन्होंने इस बात की भी आशंका जताई थी कि उन्हें मारा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि हालांकि न तो राज्य सरकार और न ही पुलिस के शीर्ष नेतृत्व ने उनकी मांग पर और इस बात पर ध्यान दिया कि दया एवं उनका परिवार 9 साल (1997 से 2006) तक सुरक्षा घेरे में था।

अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ों में 80 से ज्यादा लोगों को मार चुके दया नायक का मानना था कि सरकार के सुरक्षा घेरा वापस लेने से (नई तैनाती पर जाकर) वे खुद को और अपने परिवार को अपने ‘दुश्मनों’ के आसान निशाने पर ला देंगे।

उन्होंने कहा कि दया ने साथ ही कहा था कि पिछले कुछ सालों में उन्हें 'अलग-थलग करने और खत्म करने’ की कोशिश हुई। वे अपने और अपने परिवार के जीवन पर खतरों को लेकर केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट से वाकिफ थे।

अधिकारी ने कहा कि पिछले साल तबादले के आदेश के बावजूद दया नायक नई तैनाती पर नहीं गए, क्योंकि उन्हें लगा कि अपने परिवार की हिफाजत करना उनकी प्राथमिकता है। उन्हें लगा कि गुरुवार को निलंबन का आदेश जारी करते समय उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।

नागपुर में तैनाती पर न जाने के पीछे क्या वजह थी, उसे बताने के लिए उन्हें कोई कारण बताओ नोटिस जारी नहीं किया गया। (भाषा)
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया