शायर मुनव्वर राणा के बेटे पर जानलेवा हमला, पेट्रोल पंप पर चलाई गोली

हिमा अग्रवाल
मंगलवार, 29 जून 2021 (00:28 IST)
उत्तरप्रदेश में अपराध चरम पर पहुंच गया है, यहां बेखौफ बदमाशों पर खाकी का खौफ कम होता नजर आ रहा है। देश-विदेश के जाने माने शायर मुनव्वर राणा के बेटे पर बेखौफ बदमाशों ने जानलेवा हमला बोल दिया, गनीमत रही कि मशहूर शायर का बेटा बाल-बाल बच गया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घटनास्थल पर आलाधिकारी पहुंच गए और क्षेत्र की नाकाबंदी करते हुए बदमाशों की तलाश जारी है।


शायर मुनव्वर ने घटना के पीछे जमीनी विवाद बताते हुए जान का खतरा बताया है। मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज बीते 2 दिनों से अपने पैतृक निवास रायबरेली पर आए हुए हैं। सोमवार को वे रायबरेली से अपने लखनऊ के लिए रवाना हुए और रास्ते में त्रिपुला पेट्रोल पंप के पास कार में पेट्रोल भरवाने के लिए मुड़े।

मोड़ पर पहले से ही घात लगाए दो बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने तबरेज की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गनीमत रही कि इस हमले में तबरेज राणा बाल-बाल बच गए, क्योंकि बदमाशों की दो गोलियां कार में फंस गईं। फायरिंग की सूचना पर एसपी, डिप्टी एसपी समेत पुलिस बल पहुंचा। तबरेज पर फायरिंग की सूचना पर उनके परिजन भी पहुंच गए।

उनकी बहन सुमैया राणा अपने समर्थकों के साथ त्रिपुला स्थित पेट्रोल पंप पहुंचीं और पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की बात कही। लखनऊ से मुनव्वर राणा भी घटनास्थल पर पहुंचे और बेटे का कुशलक्षेम लिया। मुनव्वर का आरोप है कि उनकी लखनऊ में पैतृक संपत्ति है, जिसकी देखरेख उनके दो बेटे कर रहे हैं। सभी लोग वर्तमान में लखनऊ में रहते हैं। जमीन की देखरेख के लिए बेटे रायबरेली आते रहते हैं।

मुनव्वर के मुताबिक उनका भाई से जमीनी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा है। उनके भतीजों ने इस घटनाक्रम को अंजाम दिलवाया है। यदि वे और उनका परिवार यहां आता है या रहता है तो उनकी हत्या भी हो सकती है। भाई के बच्चों की जमीन पर नीयत है, विवाद चल रहा है और उन्‍होंने ही हमला करवाया है। यदि वे और उनका परिवार रायबरेली में रहता है तो उनकी हत्या हो सकती है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और जल्दी ही केस को सुलझाने की बात कह रही है।

जिस तरह बेखौफ बदमाशों ने भीड़भाड़ वाले इलाके में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया, वह चिंता का विषय और पुलिस के लिए चुनौती है। भले ही पुलिस तबरेज की शिकायत पर आरोपियों की धरपकड़ का प्रयास कर रही है, लेकिन अब देखना यह होगा कि बेटे पर जानलेवा हमला करने वाले कब सलाखों के पीछे होंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

बलिया : बिश्‍नोई गिरोह के नाम पर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष से मांगी 10 करोड़ की रंगदारी

सुरक्षाबलों के लिए क्‍यों चुनौती बन रहे आतंकी, BSF अधिकारी ने दिया यह जवाब...

NCP अध्यक्ष अजित पवार का दावा, मुख्‍यमंत्री भाजपा का ही होगा, मगर कौन?

संभल में 10 दिसंबर तक बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक, सपा ने नेताओं को रोकने की निंदा की

केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश, आप नेता भारद्वाज का सनसनीखेज आरोप

अगला लेख