UP : गोकशी मामले में वांछित की मौत, पुलिस पर छत से फेंकने का आरोप, सड़क पर लगाया जाम

हिमा अग्रवाल
गुरुवार, 27 मई 2021 (23:47 IST)
बुलंदशहर में एक गोकशी मामले में फरार चल रहे एक अपराधी की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोपी को छत से फेंक देने का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। बड़ी संख्या में लोगों को देखकर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में कई थानों की फोर्स बुलाकर आरोपी मृतक को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

मामला बुलंदशहर जिले के कोतवाली खुर्जा नगर के मुड़ाखेड़ा चौराहे का है। जहां 42 वर्षीय आकिल अपने परिवार के साथ रहता था। पुलिस के मुताबिक बीती 23-24 की रात्रि में आकिल संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिर गया। परिजनों ने उसका नाम बदलकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी बिगड़ती हालत को देखकर अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। अलीगढ़ से हायर सेंटर दिल्ली भेज दिया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

आकिल पर कई थानों में गोकशी के छह से अधिक मामले दर्ज हैं। इन मामलों में वह फरार चल रहा था। पुलिस कई बार उसके घर दबिश देने गई लेकिन, वह हर बार फरार मिला। परिवार का आरोप है कि बीती 23-24 की रात्रि में 4 पुलिसकर्मी घर पर आए और मारपीट की। इतना ही नहीं गौरव नाम के सिपाही ने आकिल को छत से फेंक दिया। अब पीड़ित परिवार आलाधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा है।

पुलिस अधिकारियों ने ये आरोप बेबुनियाद बताया है, साथ ही उनका कहना है कि पुलिस से बचने के लिए आरोपी खुद छत से कूदा था। उसकी मौत दिल्ली में हुई, शव खुर्जा मुड़ाखेड़ा लाया गया। शव कब्रिस्‍तान ले जाने की परिवार ने पूरी तैयारी कर ली। पुलिस और परिजनों की आपस में बातचीत भी हुई, किसी को शिकायत नहीं थी, लेकिन कब्रिस्‍तान ले जाते समय कुछ अराजक तत्वों ने परिवार को भड़का दिया, जिसके चलते उन्होंने शव को सड़क पर रख दिया।

हालांकि इस पूरे मामले पर एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए जांच बुलंदशहर के एसपी रूलर को सौंप दी है।प्रथमदृष्टया पुलिस की जांच में खुद छत से कूदने की बात सामने आ रही है, लेकिन पुलिस आकिल को देखकर छत से कूदा और गिरकर बेहाल हो गया, तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया, परिवार ने उसे अस्पताल में नाम बदलकर क्‍यों भर्ती कराया, ये भी जांच का विषय है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1 july rule changes : ATM से लेकर Railway तक 1 जुलाई से होने वाले है 5 बड़े बदलाव, नहीं जानेंगे तो पछताएंगे

अमित शाह की नक्सलियों को खुली चेतावनी, बोले- अब नहीं होगी बातचीत, हथियार छोड़ें, करें आत्मसमर्पण, बता दी आखिरी तारीख

केरल में थाने पहुंचा युवक, कहा- मेरे बैग में नवजात शिशुओं के कंकाल हैं

Hindi row : महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर बैकफुट पर फडणवीस सरकार, हिन्दी अनिवार्यता को लेकर CM का बड़ा ऐलान

रूस ने यूक्रेन में मचाई तबाही, दागे 477 ड्रोन और 60 मिसाइल, अमेरिका का F-16 भी हुआ क्षतिग्रस्त

सभी देखें

नवीनतम

Kolkata: बलात्कार पीड़िता की पहचान उजागर करना पड़ा महंगा, 3 आरोपी लॉ कॉलेज से निष्कासित

Gold : सोने की गिरावट पर लगा ब्रेक, भावों में 1200 की तेजी, क्या है 10 ग्राम सोने की कीमत

प्रतिकूल मौसम के कारण चंद्रबाबू नायडू को हेलीकॉप्टर यात्रा बीच में छोड़नी पड़ी

GST के हुए 8 साल पूरे, अब जोर रहेगा कारोबार सुगमता बढ़ाने और बेहतर अनुपालन पर

RailOne App : ट्रेन, टिकट बुकिंग और PNR पूछताछ के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, एक ही जगह समाधान

अगला लेख