Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केजरीवाल सरकार में मंत्री राजेंद्र गौतम ने दिया इस्तीफा, देवी-देवताओं पर दिए बयान से मचा था बवाल

हमें फॉलो करें केजरीवाल सरकार में मंत्री राजेंद्र गौतम ने दिया इस्तीफा, देवी-देवताओं पर दिए बयान से मचा था बवाल
, रविवार, 9 अक्टूबर 2022 (17:37 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने रविवार को पद से इस्तीफा दे दिया है। गौतम देवी-देवताओं पर दिए बयान से चर्चा में आए थे। उनके बयान पर काफी बवाल मचा था। गौतम ने इस्तीफे का पत्र ट्वीट करते हुए लिखा- 'आज महर्षि वाल्मीकि जी का प्रकटोत्सव दिवस है एवं दूसरी तरफ मान्यवर कांशीराम साहेब की पुण्यतिथि भी है। ऐसे संयोग में आज मैं कई बंधनों से मुक्त हुआ और आज मेरा नया जन्म हुआ है।
राजेंद्र पाल गौतम ने धर्मांतरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ विवादित बयान दिए थे। उनके बयानों को लेकर भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा था। बताया जाता है कि उनके बयानों से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी काफी नाराज थे।


भाजपा ने 5 अक्टूबर को हुए एक कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद गौतम और आम आदमी पार्टी पर हमला बोल दिया था। इस कार्यक्रम में कथित तौर पर सैकड़ों लोगों ने बौद्ध धर्म अपनाने और हिंदू देवताओं को भगवान नहीं मानने का संकल्प लिया था।
 
गौतम ने भाजपा पर उनके खिलाफ 'अफवाहें' फैलाने का आरोप लगाया था और 'इस तरह के प्रचार के कारण आहत होने वाले किसी भी व्यक्ति' से माफी मांगी थी।  
 
गौतम ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से मेरे नेता अरविंद केजरीवाल और मेरी पार्टी पर कोई आंच आए। मैं पार्टी का एक सच्चा सिपाही होने के नाते तथागत बुद्ध तथा बाबा साहेब द्वारा दिखाए गए न्यायसंगत एव समतामूलक संवैधानिक मूल्यों का आजीवन निर्वाह करूंगा। भाषा Edited by Sudhir Sharma 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कनाडा में हटा वर्क लिमिट, नई व्‍यवस्‍था से लाखों भारतीय छात्रों को होगा ये फायदा