दिल्ली में चार गुना बढ़ेगा विधायकों का मूल वेतन!

Webdunia
मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015 (20:13 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने अगर विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया तो दिल्ली के विधायकों का मूल वेतन को 12 हजार रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया जाएगा। उनके कुल वेतन में 138 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।
 
लोकसभा के पूर्व महासचिव पीडीटी आचार्य की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय समिति ने अपनी रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को सौंप दी है, जिसमें विधायकों के मूल वेतन में 400 फीसदी का इजाफा करने का प्रस्ताव है यानी मूल वेतन को 12 हजार रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया जाएगा। उनके कुल वेतन में 138 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।
 
आप विधायकों के एक समूह ने जुलाई वेतन में भारी बढ़ोतरी की मांग की थी। उनका तर्क था कि उनकी आय घर और कार्यालय चलाने के लिए पर्याप्त नहीं है।
 
आचार्य ने कहा कि समिति ने विधायकों के वर्तमान मूल वेतन को 12 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपए प्रति माह करने की अनुशंसा की है। साथ ही विधायकों का कुल वेतन और भत्ता 88 हजार रुपए प्रति माह से बढ़ाकर दो लाख 10 हजार रुपए प्रति माह करने की सिफारिश की गई है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक प्रावधानों और उनके काम को देखते हुए अनुशंसा की गई है।
 
मूल वेतन के अलावा समिति ने विधानसभा क्षेत्र भत्ता को 18 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपए करने की बात की है।
 
‘सचिवालय शोध और कार्यालय सहयोग’ के तहत भत्ते को वर्तमान में 30 हजार रुपए से बढ़ाकर 70 हजार रुपए प्रति माह करने की भी बात कही गई है।
 
सरकारी एजेंसियों की तरफ मुहैया कराए जाने वाले कार्यालय एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए 25 हजार रुपए के भत्ते की भी अनुशंसा की गई है।
 
समिति ने संचार भत्ता दस हजार रुपए प्रति माह और हर विधायक के लिए परिवहन भत्ता 30 हजार रुपए प्रति माह करने का भी सुझाव दिया है।
 
विधानसभा की हर बैठक के लिए भत्ते को एक हजार रुपए से बढ़ाकर दो हजार रुपए करने की अनुशंसा है। (भाषा)
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?