महाराष्ट्र में हिंसक घटनाएं, कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

Webdunia
मंगलवार, 13 जून 2023 (00:06 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में हाल के दिनों में हुईं हिंसक घटनाओं को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने राष्ट्रपति से वर्तमान महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग भी की है। पटोले ने कहा कि जिस तरह से महाराष्ट्र में बार-बार दंगे हो रहे हैं, उसे देखते हुए हमारी राष्ट्रपति से मांग है कि यह सरकार बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए, क्योंकि यहां की कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है।
 
विपक्षी दलों ने रविवार (11 जून) को दावा किया कि पुलिस ने वारकरियों (भगवान विट्ठल के भक्तों) पर लाठीचार्ज किया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने दावा किया कि वारकरियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। उन्होंने इस घटना की निंदा की है। विपक्ष ने इसकी उच्चस्तरीय जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की। यह घटना उस वक्त हुई, जब भक्त आलंदी शहर में संत ज्ञानेश्वर महाराज समाधि मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे।
 
हाल के दिनों में महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों से हिंसा की खबरें आई हैं। महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में तनाव देखने को मिला था। औरंगजेब को लेकर सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट के बाद कोल्हापुर में हिंसा भड़क गई। इस पोस्ट के बाद महाराष्ट्र में हिन्दू संगठनों के लोग सड़कों पर उतर आए और पत्थरबाजी की और आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की।
 
दरअसल, इस सोशल मीडिया स्टेटस में औरंगजेब की तारीफ की गई थी। हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए कोल्हापुर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और 19 जून तक धारा 144 लागू कर दी गई है, वहीं औरंगजेब को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट डालने वाले दोनों नाबालिगों को एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

Supreme Court ने पूजा स्थल अधिनियम से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई अप्रैल तक के लिए टाली

GIS 2025: मध्यप्रदेश लॉजिस्टिक्स पॉलिसी-2025 लिखेगी प्रदेश की समृद्धि का नया अध्याय

यूपी, बिहार से लेकर मध्‍यप्रदेश तक, प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भयावह भीड़, बेकाबू हो रहे हालात

बागेश्वर धाम पहली बार आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, कैंसर अस्पताल की रखेंगे आधारशिला, भव्य हो रही तैयारी

SGPC प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने नैतिक आधार पर अपने पद से दिया इस्तीफा, जानें कारण

अगला लेख