Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

देवरिया के डीएम ने मारा थप्पड़, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Advertiesment
हमें फॉलो करें देवरिया के डीएम ने मारा थप्पड़, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
, शुक्रवार, 22 नवंबर 2019 (08:04 IST)
गोरखपुर। सोशल मीडिया पर गुरुवार को एक वीडियो सामने आया जिसमें देवरिया के जिलाधिकारी एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। वीडियो में जिलाधिकारी अमित किशोर द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद उस व्यक्ति को कुछ पुलिसकर्मी भी पीटते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना देवरिया के इंडस्ट्रियल एरिया की है।
 
बताया जा रहा है कि बुधवार की दोपहर डीएम अमित किशोरऔद्योगिक क्षेत्र का जायजा लेने गए थे। तभी उनका संदीप नामक के एक व्यक्ति से विवाद हो गया और उन्होंने उसे थप्पड़ जड़ दिया। 
 
कहा जा जा रहा है कि जहां विवाद हुआ वह एक सरकारी जमीन थी और वहां एक डाकघर किराये पर था। उस भूमि का उपयोग आईआईएम इंदौर द्वारा कौशल विकास के केंद्र के लिए किया जाना है। संदीप ने भूमि पर कब्जा किया हुआ था और जब उससे निर्माण सामग्री हटाने को कहा गया तब कहासुनी के बाद विवाद पैदा हो गया।

यह भी कहा जा रहा है कि यह सारा विवाद संदीप द्वारा जमीन पर गाड़ी पार्क करने को लेकर हुआ था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्‍ट्र में सरकार बनाने की कवायद, देर रात मिले उद्धव ठाकरे और शरद पवार