दिव्यांश की मौत : सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी दिल्ली सरकार

Webdunia
रविवार, 7 फ़रवरी 2016 (14:39 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने रविवार को कहा कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल के एक छात्र की मौत के बाद उसके पिता के आरोपों के मद्देनजर सीबीआई जांच की सिफारिश की जाएगी। पिता का आरोप है कि बच्चे का यौन उत्पीड़न कर उसकी हत्या की गई।

दिल्ली सरकार के आदेश पर हुई मजिस्ट्रेटी जांच में कहा गया कि स्कूल के अधिकारियों द्वारा जान-बूझकर कार्रवाई नहीं करना गंभीर आपराधिक लापरवाही के समान था जिसकी वजह से बच्चे की मौत हो गई।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि हम देवांश की मृत्यु के मामले में निश्चित रूप से सीबीआई जांच की सिफारिश करेंगे। हम चल रही जांच में खामियां देख सकते हैं। देवांश के माता-पिता ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

शिक्षा विभाग का प्रभार भी संभाल रहे सिसोदिया ने शनिवार को कहा था कि देवांश की मौत के मामले में मजिस्ट्रेटी जांच ने ‘जघन्य अपराध’ की ओर संकेत दिया है और अभी तक हुई जांच में बच्चे के माता-पिता की बात की ‘अनदेखी’ की गई है।

उन्होंने यह दावा भी किया कि अभी तक किसी पुलिस अधिकारी ने देवांश के माता-पिता से मुलाकात नहीं की है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रविवार को बेंगलुरु से वापस आना है, उनके आने के बाद उचित परामर्श करके सीबीआई जांच की सिफारिश की जाएगी।

बच्चे के पिता रामहित मीणा ने शनिवार को आरोप लगाया था कि उसके निजी अंगों समेत शरीर पर चोट के निशान देखे गए हैं। मीणा ने कहा कि उन्होंने बच्चे के निजी अंगों में रूई के फाहे देखे। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल के प्राचार्य ने परिवार को इस मामले में चुप रहने की धमकी दी है। उन्होंने मामले में सीबीआई जांच की मांग दोहराई। (भाषा)

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया