250 करोड़ रुपए की संपत्ति विवाद में बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार को राहत

Webdunia
सोमवार, 7 जनवरी 2019 (18:19 IST)
मुंबई। मुंबई स्थित 250 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिकाना हक के विवाद में सुप्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार को राहत देते हुए उसके मूल मालिकों ने कहा है कि अभिनेता संपत्ति के किराएदार नहीं बल्कि स्थायी पट्टाधारक हैं।
 
 
दिलीप कुमार और उनकी अभिनेत्री पत्नी सायरा बानो का शहर के एक बिल्डर समीर भोजवानी के साथ बांद्रा के पाली हिल्स में एक बंगले के मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा है। दंपति ने जनवरी 2018 में एक पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने भोजवानी पर बांद्रा के पॉश पाली हिल इलाके में स्थित संपत्ति के मालिकाना हक के कागजात में जालसाजी करने का आरोप लगाया था।
 
भोजवानी ने 21 दिसंबर 2018 को एक सार्वजनिक नोटिस जारी करके दावा किया था कि वह संपत्ति का वैध मालिक है। उसने दावा किया था कि कुमार संपत्ति के अस्थायी किराएदार हैं। इसके बाद दंपति ने लागत और मानहानिकारक बयान के जरिए जनता को गुमराह करने के लिए 31 दिसंबर 2018 को भोजवानी को मानहानि का नोटिस भेजा और क्षतिपूर्ति के रूप में 200 करोड़ रुपए मांगे।
 
संपत्ति के मूल मालिकों के कानूनी वारिस सुनील खटाऊ सेठ मूलराज खटाऊ ट्रस्ट सेटलमेंट के लाभार्थी हैं। उन्होंने सोमवार को एक सार्वजनिक नोटिस जारी करके कहा कि ट्रस्ट इसका मालिक है और दिलीप कुमार 999 वर्षों के लिए इस संपत्ति के एक स्थायी पट्टाधारक हैं।
 
नोटिस में यह स्पष्ट किया गया है कि कुमार संपत्ति के किराएदार नहीं हैं। ट्रस्ट के वकील अल्तमस शेख की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि संपत्ति का किराया पहले ही दे दिया गया है और पट्टा अब भी वैध और लागू है। नोटिस में कहा गया है कि समीर भोजवानी संपत्ति का मालिक होने का दावा नहीं कर सकते।

संपत्ति कार्ड चंद्रकात खटाऊ (न्यासियों में शामिल) को संपत्ति के मालिकों में से एक बताता है और यूसुफ खान उर्फ दिलीप कुमार को 25 सितंबर 1953 के विक्रय पत्र में पट्टाधारक दिखाता है।
 
इसमें कहा गया है कि भोजवानी ने सेठ मूलराज खटाऊ सेटलमेंट ट्रस्ट के न्यासी होने का दावा करने वाले हितेन खटाऊ, महेंद्र खटाऊ और दिलीप खटाऊ के साथ मिलकर न्यास की कई संपत्तियों के पूर्व दिनांक के कई अवैध दस्तावेज तैयार किए हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

लखनऊ पुनर्वास केंद्र में 4 बच्चों की मौत, 12 से अधिक की बिगड़ी तबीयत

अमित शाह को बड़ी राहत, सभापति धनखड़ ने खारिज किया विशेषाधिकार हनन का नोटिस

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जल्द ही होगी मौत, जेलेंस्की के बयान से सनसनी

बेडरूम में घुसे सांड और गाय, जमकर मचाया धमाल, 2 घंटे तक अलमारी में बंद रही महिला

LIVE: ट्रंप ने लगाया 25% टैरिफ, क्या हुआ शेयर बाजार में ऑटो मोबाइल कंपनियों के शेयरों का हाल?

अगला लेख