बंदर भगाने के लिए मंगाया था लंगूर, अब कुत्तों को भगाने के लिए जारी होंगे टेंडर

Webdunia
शुक्रवार, 18 मई 2018 (09:25 IST)
लखनऊ। पड़ोसी जिले सीतापुर में कुत्तों के काटने से बच्चों की मौत के बाद राजधानी के सबसे बड़े बलरामपुर सरकारी अस्पताल का प्रशासन आवारा कुत्तों को भगाने के लिए निजी एजेंसी की सेवाएं लेने के लिए बाकायदा टेंडर निकालने की तैयारी कर रहा है।


अस्पताल के एक शीर्ष अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल प्रशासन टेंडर जारी कर प्राइवेट एजेंसी को बुलाकर अस्पताल को कुत्ता मुक्त करवाने का प्रयास कर रहा है। इसके लिए प्रदेश शासन से टेंडर निकालने की अनुमति मांगी गई है।

अस्पताल में प्रतिदिन राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के करीब इलाकों से तकरीबन 250 मरीज कुत्तों के काटने के बाद इंजेक्शन लगवाने अस्पताल आते हैं। अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव लोचन ने शुक्रवार को बताया कि परिसर में दर्जनों आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं, जिनसे यहां आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को खासी परेशानी होती है।

रोजाना बहुत से लोग इन कुत्तों के बारे में शिकायत करते हैं। ऐसे में कुत्तों को भगाने के लिए टेंडर निकालने की योजना बनाई है। इसके लिए शासन को पत्र लिखकर अनुमति मांगी गई है। सीतापुर में पिछले छह महीने में कुत्तों के हमलों में 13 बच्चों की मौत हो चुकी है और हर रोज दर्जनों लोग इनके काटने से परेशान हैं।

गत एक मई को कुत्तों के हमलों में एक साथ छह बच्चों की मौत ने पूरे प्रशासन को हिलाकर रख दिया। इन घटनाओं से सबक लेते हुए अस्पताल प्रशासन ने कुत्तों से निजात पाने के लिए कदम उठाने का फैसला किया। लोचन बताते हैं कि बीते कई महीनों से मरीज और तीमारदार वहां घूम रहे कुत्‍तों से बेहाल हैं।

अस्पताल शहर के बीचोबीच घनी आबादी में होने के कारण यहां कुत्तों के अलावा आवारा गाय और भैंस भी घूमते रहते हैं। इसलिए किसी एजेंसी को कुत्तों के साथ-साथ अन्य आवारा जानवरों को भी अस्पताल से निकालने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

गौरतलब है कि इससे पहले बलमरापुर अस्पताल में बंदरों का भी आतंक था। यहां बंदरों को भगाने के लिए भी अस्‍पताल प्रशासन को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी। प्रशासन को बंदर भगाने के लिए लंगूर मंगाना पड़ा था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

खराब दाल पर महाराष्ट्र के नेताजी का बवाल, चांटे मार कर किया बेहाल

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

संसदीय समिति की बैठक में छाया रहा विमानन सुरक्षा का मुद्दा, हवाई किराए में कमी का होगा प्रयास

शिवसेना विधायक ने कैंटीन कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, CM फडणवीस नाराज

अगला लेख