डॉ. रमेश रावत पारूल विवि गुजरात में फेकल्टी ऑफ आर्टस के डीन बने

Webdunia
मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020 (21:44 IST)
मीडिया शिक्षक प्रो. डॉ. रमेश कुमार रावत को वडोदरा (गुजरात) में संचालित पारूल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन, प्रिंसिपल, पारूल इंन्सटीट्यूट ऑफ आर्ट्स एवं डीन फेकल्टी ऑफ आर्ट्‍स के पद पर नियुक्त किया गया है। 
 
डॉ. रमेश कुमार रावत के नाम विभिन्न उपलब्धियां दर्ज हैं। उन्होंने 'मीडिया मेकर्स ऑफ राजस्थान- कल्याण सिंह कोठारी' एवं 'विश्व की प्रथम एवं सबसे बड़ी लाइव केस स्टडी मीडिया फ्रीडम एवं डेमोक्रेसी- जब तक काला तब तक ताला' नामक दो पुस्तकें लिखी हैं। इसके साथ ही 'डॉ. रमेश कुमार रावत की मीडिया मेकर्स ऑफ राजस्थान - कल्याण सिंह कोठारी डाक्यूमेंट्री' फिल्म को इंडिया बुक ऑफ रिकार्डस शामिल किया गया है। 
डॉ. रावत के 130 लेख विभिन्न समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं तथा 22 शोधपत्र विभिन्न शोध-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। विभिन्न संस्थानों की पत्रिकाओं के संपादक के रूप में कार्य कर चुके डॉ. रावत ने देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों की ओर से जनसंचार के क्षेत्र में करीब 175 सेमीनार, वर्कशॉप, रिफ्रेशर कोर्सेस में बतौर प्रतिभागी एवं वक्ता के रूप में सक्रिय भूमिका निभाई है। साथ ही चार रिसर्च प्रोजेक्ट भी पूर्ण किए हैं। इनके सानिध्य में सैकड़ों विद्यार्थियों ने प्रोजेक्ट कार्य पूर्ण किए हैं। 
 
डॉ. रावत की विश्व के पहले हिन्दी न्यूज पोर्टल वेबदुनिया में कोविड-19 के संदर्भ में विश्व के 21 देशों पर स्पेशल स्टोरी एवं ग्राउंड रिपोर्ट्‍स प्रकाशित हो चुकी हैं। इनमें भारत सहित यूएस, यूके, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, स्वीडन, स्विट्‍जरलैंड, सिंगापुर, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, नॉर्वे, लक्जम्बर्ग, मलेशिया, हांगकाग, स्पेन आदि देश शामिल हैं। अब तक 9 डाक्यूमेंट्री फिल्में एवं सामान्य फिल्में भी बना चुके हैं। 
डॉ. रावत को समय-समय पर उनकी समर्पित सेवाओं के लिए अनेक संस्थानों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। इनमें पीआरएसआई संस्थान की ओर से 2014 में जनसंपर्क दिवस पर उत्कृष्ट सम्मान, प्रेस एंड पब्लिसिटी तथा मीडिया रिलेशन्स के लिए प्रेसिडेंट अवार्ड से प्रो. संदीप संचेती ने सम्मानित किया। वहीं अयोध्या के जगद्गुरु श्री श्री 1008 रघुनाथ दैशिक जी महाराज की और से श्री अष्टलक्ष्मी महायज्ञ में प्रेस एवं पब्लिसिटी के लिए दी गई सेवाओं के लिए चार बार सम्मानित किया जा चुका है। हैल्पिंग हैंड सोसायटी की ओर से 2018 में जनसंपर्क एवं मीडिया एजुकेशन में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
 
डॉ. रावत को ज्यूरी स्पेशल अवॉर्ड कॉन्ट्रीब्यूशन इन मीडिया एजुकेशन - 2019 पब्लिक रिलेशन्स काउंसिल ऑफ इंडिया-पीआरसीआई की ओर से 15 फरवरी 2019 को भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनिल अरोड़ा ने प्रदान किया। जनसंपर्क में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए डॉ. रावत को माणक अलंकरण सम्मान जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब सभागार में राजस्थान के उर्जा मंत्री बीडी कल्ला, स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, पूर्व गृहमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने प्रदान किया। उदयपुर में आयोजित मीडिया इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में विश्व की प्रथम एंव सबसे बड़ी लाइव केस स्टडी के लिए भी सम्मानित किया जा चुका है। 
देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में डॉ. रावत ने मॉस कम्युनिकेशन विभाग की स्थापना के साथ ही बतौर विभागाध्यक्ष एवं पीआरओ भी सेवाएं दी हैं। पत्रकारिता में आपके द्वारा तैयार पाठ्यक्रम भी विभिन्न कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों में चलाए जा रहे हैं। डॉ. रावत की प्रारंभिक शिक्षा चौमूं में हुई। आरएल सहरिया पीजी कॉलेज कालाडेरा से बीएससी, राजस्थान विश्वविद्यालय से बीजेएमसी, एलएलबी, डीएलएल एवं पीएचडी पूर्ण की। सागर विश्वविद्यालय, मध्यप्रदेश से एमसीजे की उपाधियां हासिल की हैं। इसके साथ ही कम्यूटर साइंस में विभिनन डिप्लोमा एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम किए हैं। 
 
डॉ. रावत ने प्रदेश एवं देश के अनेक शैक्षणिक संस्थानों में बतौर गेस्ट लेक्चरर एवं स्पीकर विद्यार्थियों को संबोधित किया है। साथ ही पीआरओ एवं करियर काउंसलर के रूप में भूटान, नेपाल एवं देश के प्रमुख शहरों में आयोजित करियर फेयर्स में भी भाग लिया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तुम्हें बाप की कसम है, अगर हम नेता बनें तो वोट मत देना

इश्क की खातिर की LoC पार, PoK के युवक से निकाह की ख्वाहिशमंद फातिमा गिरफ्तार

सुरक्षाबलों के लिए क्‍यों चुनौती बन रहे आतंकी, BSF अधिकारी ने दिया यह जवाब...

केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश, आप नेता भारद्वाज का सनसनीखेज आरोप

Dehradun : अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों को फंसाने का डाला दबाव, आरोपी महिला पर मामला दर्ज

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : चक्रवाती तूफान फेंगल ने दी दस्तक, इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी

इमरान खान की बढ़ीं मुश्किलें, दंगा मामले में दोषी करार

कुरान बेअदबी केस में AAP विधायक नरेश यादव दोषी करार, अदालत ने सुनाई 2 साल की सजा

वसूली मामले में AAP विधायक नरेश बाल्यान गिरफ्तार, आप ने किया बचाव

बांग्लादेश में 2 और हिंदू ब्रह्मचारी गिरफ्तार, अल्पसंख्यकों के मुद्दों पर सरकार ने दिया यह बयान

अगला लेख