सुब्रमण्यम स्वामी बोले, खराब हालत में है अर्थव्यवस्था, JNU को 2 साल के लिए बंद करें

Webdunia
शनिवार, 11 जनवरी 2020 (10:49 IST)
अहमदाबाद। भाजपा के राज्यसभा सदस्य डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने शुक्रवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था काफी खराब स्थिति में है और निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए कर आतंकवाद पर लगाम लगाई जानी चाहिए। 
 
स्वामी ने यह भी कहा कि प्रत्येक विश्वविद्यालय परिसर में पुलिसकर्मी होने चाहिए और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) को 2 वर्ष के लिए बंद कर दिया जाना चाहिए, जो हिंसा की हाल की घटना को लेकर खबरों में है।
 
स्वामी ने यहां कहा कि अर्थव्यवस्था की स्थिति काफी खराब है। सब कुछ नीचे की ओर जा रहा है। यदि ऐसा ही जारी रहा तो बैंकों का कामकाज बंद हो जाएगा, एनबीएफसी बंद हो जाएगा और इसके काफी खराब परिणाम होंगे। स्वामी यहां एक कार्यक्रम के इतर बोल रहे थे। 
 
उन्होंने कहा कि जो उपाय किए जा सकते हैं, उनमें पहले आयकर को समाप्त करने की जरूरत है। हमारे देश में कर आतंकवाद पर लगाम लगाने की जरूरत है ताकि लोग निवेश शुरू करें और 'टैक्समैन' से डरें नहीं। वर्तमान में हम जिस समस्या का सामना कर रहे हैं, वह है मांग की कमी। हमारे पास अच्छी आपूर्ति है, इसलिए सरकार को नोट छापने और इसे लोगों के हाथों में देने की जरूरत है जिससे कि मांग बढ़े।
ALSO READ: फिर बोले सुब्रमण्यम स्वामी, सरकार बंद कर दे JNU
दिल्ली स्थित जेएनयू में हाल ही में हुई हिंसा के बारे में पूछे जाने पर स्वामी ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक विश्वविद्यालय परिसर में अमेरिका की तरह पुलिस की उपस्थिति होनी चाहिए। जेएनयू जैसे विश्वविद्यालयों में केवल पुलिस ही नहीं बल्कि सीआरपीएफ और बीएसएफ भी होनी चाहिए।
 
विवादास्पद बयान देने के लिए जाने जाने वाले स्वामी ने कहा कि जेएनयू को 2 वर्ष के लिए बंद कर दिया जाना चाहिए और उसके अच्छे छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे अन्य विश्वविद्यालयों में स्थानांतरित कर दिया जाना चाहिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख