सूरत में सिटी बस सेवा शुरू होते ही ड्राइवर भड़के, हमले के आरोप में 19 गिरफ्तार

Webdunia
मंगलवार, 2 जनवरी 2024 (18:25 IST)
Indefinite strike of drivers and conductors: सरकार द्वारा लागू किए गए नए नियमों के चलते ड्राइवर और कंडक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। सूरत में बीआरटीएस-सिटी (BRTS-city) बसों का करीब 50 फीसदी स्टाफ आज मंगलवार को हड़ताल पर चला गया है। आज कुछ रूटों पर बीआरटीएस-सिटी बसों के खिलाफ अन्य ड्राइवरों और कंडक्टरों के विरोध प्रदर्शन से माहौल तनावपूर्ण हो गया।
 
इस मामले में मौके पर पहुंची पुलिस से भी चालकों की झड़प हो गई जिसमें 1 पुलिसकर्मी को वाहन चालकों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा। करीब 50 लोगों ने पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। इनमें से 19 लोगों की पहचान कर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।
 
मिली जानकारी के मुताबिक सूरत के डुमस रोड पर सिटी बस सेवा शुरू होते ही ड्राइवर भड़क गए। हड़ताल पर गए बस ड्राइवर और कंडक्टर विरोध करने वहां पहुंच गए। जैसे ही सिटी बस आंत्रोली पहुंची तो मारपीट शुरू हो गई। आंत्रोली रोड पर ही एक सिटी बस में तोड़फोड़ की गई। सिटी बस कॉन्ट्रैक्ट के कुछ ड्राइवरों और कंडक्टरों ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क को जाम कर दिया।
 
पुलिस से झड़प के वीडियो वायरल : पूरे मामले को शांत कराने की कोशिश में प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प के वीडियो वायरल हो गए हैं। 19 लोगों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया। माहौल तनावपूर्ण होने से पीसीआर वैन 902 के एक पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला हुआ और हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
 
इस संबंध में डीसीपी राजेश परमार ने कहा कि घटना सुबह की है, जिसमें ड्राइवर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच डुमस पुलिस की पीसीआर मार्ग खुलवाने के लिए वहां पहुंची। तभी ड्राइवरों ने हमारे सिपाही के साथ हाथापायी की और उसकी पिटाई कर दी। जिसके चलते डुमस पुलिस में मामला दर्ज किया गया है और 19 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस पर हमले में 40 से 50 लोग शामिल थे जिनमें से 19 लोगों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया है। 
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रकाश आंबेडकर का सनसनीखेज दावा, CM रहते दाऊद से मिले थे शरद पवार

सलमान से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी, मुंबई पुलिस को मिला संदेश

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, मैं PM नरेन्द्र मोदी का आभारी हूं

भारत में 23 करोड़ से ज्यादा लोग घोर गरीब, UNDP की रिपोर्ट में खुलासा

हरियाणा के सभी मंत्री करोड़पति, नहीं है कोई आपराधिक मामला

सभी देखें

नवीनतम

Money Laundering Csae : ED ने YSRCP के पूर्व सांसद के यहां की छापेमारी

भाजपा ने उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किए, वायनाड में प्रियंका के मुकाबले नव्या

RSS नेता हत्याकांड : NIA ने PFI सदस्यों की जमानत को SC में दी चुनौती

झारखंड में भाजपा की पहली सूची में 66 उम्मीदवार, धनवार से बाबूलाल मरांडी, सरायकेला से चंपई सोरेन (संपूर्ण सूची)

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के भाई गिरफ्तार, 2 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप

अगला लेख