सूरत में सिटी बस सेवा शुरू होते ही ड्राइवर भड़के, हमले के आरोप में 19 गिरफ्तार

Webdunia
मंगलवार, 2 जनवरी 2024 (18:25 IST)
Indefinite strike of drivers and conductors: सरकार द्वारा लागू किए गए नए नियमों के चलते ड्राइवर और कंडक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। सूरत में बीआरटीएस-सिटी (BRTS-city) बसों का करीब 50 फीसदी स्टाफ आज मंगलवार को हड़ताल पर चला गया है। आज कुछ रूटों पर बीआरटीएस-सिटी बसों के खिलाफ अन्य ड्राइवरों और कंडक्टरों के विरोध प्रदर्शन से माहौल तनावपूर्ण हो गया।
 
इस मामले में मौके पर पहुंची पुलिस से भी चालकों की झड़प हो गई जिसमें 1 पुलिसकर्मी को वाहन चालकों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा। करीब 50 लोगों ने पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। इनमें से 19 लोगों की पहचान कर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।
 
मिली जानकारी के मुताबिक सूरत के डुमस रोड पर सिटी बस सेवा शुरू होते ही ड्राइवर भड़क गए। हड़ताल पर गए बस ड्राइवर और कंडक्टर विरोध करने वहां पहुंच गए। जैसे ही सिटी बस आंत्रोली पहुंची तो मारपीट शुरू हो गई। आंत्रोली रोड पर ही एक सिटी बस में तोड़फोड़ की गई। सिटी बस कॉन्ट्रैक्ट के कुछ ड्राइवरों और कंडक्टरों ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क को जाम कर दिया।
 
पुलिस से झड़प के वीडियो वायरल : पूरे मामले को शांत कराने की कोशिश में प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प के वीडियो वायरल हो गए हैं। 19 लोगों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया। माहौल तनावपूर्ण होने से पीसीआर वैन 902 के एक पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला हुआ और हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
 
इस संबंध में डीसीपी राजेश परमार ने कहा कि घटना सुबह की है, जिसमें ड्राइवर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच डुमस पुलिस की पीसीआर मार्ग खुलवाने के लिए वहां पहुंची। तभी ड्राइवरों ने हमारे सिपाही के साथ हाथापायी की और उसकी पिटाई कर दी। जिसके चलते डुमस पुलिस में मामला दर्ज किया गया है और 19 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस पर हमले में 40 से 50 लोग शामिल थे जिनमें से 19 लोगों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया है। 
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

सभी देखें

नवीनतम

उज्जैन में मुहर्रम के दौरान बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

9 जुलाई से पहले भारत-अमेरिका अंतरिम व्यापार समझौते पर गेंद वाशिंगटन के पाले में

Maharashtra : भाषा विवाद में कूदे दिनेश निरहुआ, ठाकरे बंधुओं को दी यह चेतावनी

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार चुनाव से पहले चिराग पासवान का बड़ा ऐलान, BJP और JDU का फायदा या नुकसान

अगला लेख