पुलिस ने लोगों को पूजा पांडाल का दर्शन करने से रोक दिया

Webdunia
शनिवार, 30 सितम्बर 2017 (15:42 IST)
कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने दुर्गा पूजा पंडाल के भीतर कथित तौर पर इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट होने के बाद संतोष मित्र स्क्वायर में पंडाल में लोगों के प्रवेश और दर्शन पर रोक लगा दी। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार रात करीब 1.10 बजे संतोष मित्र स्क्वायर के पूजा पंडाल के अंदर से धुआं निकलता देखा गया। इसके बाद लोगों को दुर्गा की मूर्ति के दर्शन करने पर रोक लगा दी गई।
 
उन्होंने कहा कि करीब आधी रात को पंडाल के अंदर से जोर की आवाज सुनी गई। उस समय पंडाल में कई हजार लोग मौजूद थे। कुछ देर बाद हमारे कुछ पुलिस अधिकारियों ने पंडाल के ऊपर बने लैंप से धुआं निकलते देखा। इसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को पूजा पंडाल के दर्शन करने से रोकने का निर्णय किया गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद अग्निशमन विभाग एवं पुलिस का एक दल मौके पर भेजा गया।
 
बहरहाल, पूजा के आयोजकों ने शॉर्ट सर्किट की घटना से इंकार कर दिया और आरोप लगाया कि पुलिस दर्शन के लिए आने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करने में नाकाम हो रही थी इसलिए 'साजिश' के तहत दर्शन को रोक दिया।
 
संतोष मित्र स्क्वायर पूजा समिति के अध्यक्ष प्रदीप घोष ने कहा कि यह पूरी तरह से बकवास बात है। पूजा पंडाल के अंदर से किसी तरह का धुआं नहीं था। यदि किसी तरह की आग लगी होती तो उसका धुआं पूजा पंडाल के अंदर भी दिखाई देता। यह और कुछ नहीं, कोलकाता पुलिस की साजिश है, क्योंकि वह यहां पूजा के लिए आने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करने में नाकाम हो गई थी। 
 
उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस का रवैया पूरी पूजा के दौरान बहुत असहयोगभरा रहा। मुझे पता है कि कोलकाता पुलिस कुछ प्रभावशाली लोगों के निर्देश पर यह कर रही है। उन लोगों को हमसे जलन हो रही है, क्योंकि हमारे पंडाल में दूसरों पंडालों की तुलना में ज्यादा लोग आ रहे हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

लोकसभा चुनाव में BJP-RSS के समन्वय पर सवाल, बोले जेपी नड्डा, अकेले दम पर आगे बढ़ने में सक्षम

पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर जताया शोक

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत, हादसा या साजिश?

PM मोदी का दावा, 4 जून के बाद झूमेगा सेंसेक्स, शेयर मार्केट के प्रोग्रामर भी थक जाएंगे

Pune Road Accident: पुणे में बेलगाम हुई पोर्शे कार, मारी टक्कर, 2 की मौत

अगला लेख