पुलिस ने लोगों को पूजा पांडाल का दर्शन करने से रोक दिया

Webdunia
शनिवार, 30 सितम्बर 2017 (15:42 IST)
कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने दुर्गा पूजा पंडाल के भीतर कथित तौर पर इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट होने के बाद संतोष मित्र स्क्वायर में पंडाल में लोगों के प्रवेश और दर्शन पर रोक लगा दी। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार रात करीब 1.10 बजे संतोष मित्र स्क्वायर के पूजा पंडाल के अंदर से धुआं निकलता देखा गया। इसके बाद लोगों को दुर्गा की मूर्ति के दर्शन करने पर रोक लगा दी गई।
 
उन्होंने कहा कि करीब आधी रात को पंडाल के अंदर से जोर की आवाज सुनी गई। उस समय पंडाल में कई हजार लोग मौजूद थे। कुछ देर बाद हमारे कुछ पुलिस अधिकारियों ने पंडाल के ऊपर बने लैंप से धुआं निकलते देखा। इसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को पूजा पंडाल के दर्शन करने से रोकने का निर्णय किया गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद अग्निशमन विभाग एवं पुलिस का एक दल मौके पर भेजा गया।
 
बहरहाल, पूजा के आयोजकों ने शॉर्ट सर्किट की घटना से इंकार कर दिया और आरोप लगाया कि पुलिस दर्शन के लिए आने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करने में नाकाम हो रही थी इसलिए 'साजिश' के तहत दर्शन को रोक दिया।
 
संतोष मित्र स्क्वायर पूजा समिति के अध्यक्ष प्रदीप घोष ने कहा कि यह पूरी तरह से बकवास बात है। पूजा पंडाल के अंदर से किसी तरह का धुआं नहीं था। यदि किसी तरह की आग लगी होती तो उसका धुआं पूजा पंडाल के अंदर भी दिखाई देता। यह और कुछ नहीं, कोलकाता पुलिस की साजिश है, क्योंकि वह यहां पूजा के लिए आने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करने में नाकाम हो गई थी। 
 
उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस का रवैया पूरी पूजा के दौरान बहुत असहयोगभरा रहा। मुझे पता है कि कोलकाता पुलिस कुछ प्रभावशाली लोगों के निर्देश पर यह कर रही है। उन लोगों को हमसे जलन हो रही है, क्योंकि हमारे पंडाल में दूसरों पंडालों की तुलना में ज्यादा लोग आ रहे हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट ने मंजूर की, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई

Kuno नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, चीता नीरवा के 2 शावकों की मौत

BJP ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा- राहुल गांधी को बदलें EVM को नहीं

अगला लेख