उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आए भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

निष्ठा पांडे
शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021 (22:33 IST)
देहरादून। उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में शुक्रवार को शाम करीब 4 बजकर 38 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4 आंकी गई।इसका केंद्र पिथौरागढ़ जिले में जमीन के अंदर करीब 8 किलोमीटर नीचे रहा। भूकंप के झटके से लोग दहशत में आ गए और तुरंत ही अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर सड़क पर आ गए।

पिछले महीने में भी उत्तराखंड में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। पिछले महीने बागेश्वर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। आठ जनवरी को सुबह 10 बजकर पांच मिनट पर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसका केंद्र बागेश्वर में जमीन के भीतर करीब दस किलोमीटर था। रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 3.3 आंकी गई है।

बताया जा रहा है कि करीब 15 सेकंड तक लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए थे, जिससे वह दहशत में आ गए थे।ये झटके वैज्ञानिकों की भाषा में माइक्रो शाक्स कहलाते हैं जो कि किसी बड़े भूकंप के आने की भी पूर्व चेतावनी माने जाते हैं।

भूवैज्ञानिक और अंतरिक्ष उपयोग केन्द्र के निदेशक डॉ. एमपीएस बिष्ट के अनुसार, माइक्रो शाक्स का लाभ यह है कि इससे पृथ्वी के भीतर बन रहा प्रश्र रिलीज हो जाता है। साथ ही ये चेतावनी तो है ही कि भविष्य में लोग बड़े झटके के लिए तैयार रहें।

भूकंप की दृष्टि से उत्तराखंड बहुत ही ज्यादा संवेदनशील है। उत्तराखंड के अति संवेदनशील जोन पांच की बात करें तो इसमें रुद्रप्रयाग (अधिकांश भाग), बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी जिले आते हैं, जबकि, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी व अल्मोड़ा जोन चार में आते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश के झूठ की खुली पोल, हिन्दुओं पर हुए 2200 हमले

MPPSC छात्रों का आंदोलन जारी

जया बच्चन का तंज, भाजपा सांसद सारंगी, राजपूत, कोन्याक को ‘अभिनय’ के लिए मिले पुरस्कार

मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान टला बड़ा हादसा

सिंधिया के करीबी गोविंद राजपूत पर भूपेंद्र सिंह का हमला

सभी देखें

नवीनतम

क्‍या व्हाइट हाउस में है इमरजेंसी, बाइडेन और कमला हैरिस ने क्‍यों रद्द किया हॉलिडे प्लान

SC ने बढ़ाई NEET-UG एडमिशन की समयसीमा, कहा- मेडिकल सीटें बर्बाद नहीं होनी चाहिए, डॉक्‍टरों की कमी का सामना कर रहा देश

अलीगढ़ में मिला एक और शिव मंदिर, कई वर्ष से था बंद

राहुल ने कहा, निर्दयी न बने सरकार, किसान नेता डल्लेवाल से बात करे

यातायात चालान कानून व्यवस्था को बढ़ावा देते हैं : न्यायमूर्ति मनमोहन

अगला लेख