Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 16 April 2025
webdunia

MP में फुटपाथ पर बुजुर्ग बेच रहा था बेलन, अचानक तोड़ा दम

Advertiesment
हमें फॉलो करें Elderly
, शुक्रवार, 12 नवंबर 2021 (18:14 IST)
मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग ने अपनी पारिवारिक जिम्‍मेदारी निभाते हुए फुटपाथ पर लकड़ी का सामान बेचने के दौरान अचानक तबीयत खराब हो जाने से दम तोड़ दिया।

खबरों के अनुसार, मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग कटरा बाजार में फुटपाथ पर लकड़ी का सामान बेचकर अपनी जीविका चलाते थे। बुधवार दोपहर अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्‍हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गरीबी के चलते इस उम्र में भी वे लकड़ी का सामान फुटपाथ पर रखकर बेचते थे। पिछले कई दिनों से अतिक्रमण के कारण नगर निगम उन्‍हें दुकान नहीं लगाने दे रहा था। कई दिनों बाद उन्‍होंने अपनी दुकान लगाई थी। आसपास के दुकानदारों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग का पोस्टमार्टम कराया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीलंका में मौसम हुआ खराब, भारी बारिश से 26 लोगों की मौत